नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने प्रकाशन विभाग में असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ रीडर और DTP ऑपरेटर्स पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 60 असिस्टेंट एडिटर की भर्ती की जानी है, जिनमें 25 अंग्रेजी, 25 हिंदी और 10 उर्दू भाषा माध्यमों के लिए हैं।
NCERT 60 प्रूफ रीडर की भी भर्ती करेगा, जिनमें 25 अंग्रेजी, 25 हिंदी और 10 उर्दू भाषाओं के लिए निर्धारित हैं। वहीं, DTP ऑपरेटर्स के कुल 50 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें 20 अंग्रेजी, 20 हिंदी और 10 उर्दू भाषाओं के लिए रखी गई हैं। इन पदों के को एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।
पदों के अनुसार योग्यता
असिस्टेंट एडिटर पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक के साथ बुक पब्लिशिंग या मास कम्यूनिकेशन या जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए और सम्बन्धित कार्य का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इसी प्रकार, प्रूफ रीडर पदों के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में स्नातक के साथ 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। इन पदों के लिए आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित है।
डीटीपी ऑपरेटर पदों के लिए स्नातक के साथ-साथ डीटीपी में एक वर्ष का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए औ सम्बन्धित कार्य का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ रीडर और DTP ऑपरेटर्स पदों के लिए सीधे NTERT के नई दिल्ली स्थित ऑफिस में 1 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे की बीच जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद स्किल टेस्ट में सम्मिलित होना होगा, जिसका आयोजन 2 और 3 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
उम्मीदवारों को इस पते पर उपस्थित होना होगा- प्रकाशन विभाग, NCERT, श्री अरविंदो मार्ग, नई दिल्ली -110016
पदों के अनुसार सैलरी
असिस्टेंट एडिटर – 80 हजार रुपये प्रतिमाह
प्रूफ रीडर – 37 हजार रुपये प्रतिमाह
DTP ऑपरेटर – 50 हजार रुपये प्रतिमाह