लखनऊ। अयोध्या में रामलला के दर्शन को आतुर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए डीआरएम उत्तर रेलवे लखनऊ एस एम शर्मा ने भीड़ प्रबंधन, समन्वय और सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल, आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
बता दें कि इस समय अयोध्या में देश के हर कोने से भक्तों का आना लगा हुआ है। भीषण ठंड में भी भक्तों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार शाम से प्रारंभ हुआ दर्शन का क्रम मंगलवार को कपाट बंद होने तक अनवरत रहा। मंगलवार दोपहर तक ढाई लाख लोग रामलला के दर्शन कर चुके थे। पट बंद होने तक ये आंकड़ा पांच लाख हो गया।
प्रतिष्ठा समारोह से पहले 1.5 लाख से अधिक भक्त अयोध्या पहुंच गए थे और होमस्टे और धर्मशालाओं में रह रहे थे। रामलला के ज्यादातर भक्त ट्रेन के माध्यम से ही अयोध्या पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या भक्तो की ऐसी है जो पहले लखनऊ आ रहे हैं। उसके बाद अयोध्या का रुख कर रहे हैं।