मुंबई। सिद्धार्ध आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ से हर किसी को वैसे ही करिश्मे की उम्मीद थी, जैसा उनकी पिछली फिल्म ‘पठान’ ने दिखाया था। शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ न सिर्फ बंपर कमाई की थी, बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाए थे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई ‘फाइटर’ ने ओपनिंग तो ठीक-ठाक की, लेकिन उसके बाद से इसकी कमाई लगातार लुढ़कती जा रही है। किसी ने सोचा नहीं था कि ‘फाइटर’ की बॉक्स ऑफिस पर इस तरह क्रैश लैंडिंग होगी। हालांकि 10वें दिन इसकी कमाई संभली और 9वें दिन के मुकाबले दोगुनी कमाई की।
250 करोड़ के बजट में बनी Fighter ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, और दूसरे दिन इसने 75.56 पर्सेंट की बढ़त के साथ 39.5 करोड़ कमाए थे। पर इसके बाद से फिल्म की कमाई तेजी से गिर रही थी। 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को इसने सिर्फ 5.75 करोड़ ही कमाए। पर 10वें दिन कमाई में उछाल दिखा।
‘फाइटर’ की 10वें दिन की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फाइटर’ ने 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार को करीब 10.5 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 162.75 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़े आए हैं। वहीं, वर्ल्डलाइड इसने 9 दिनों में 258.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। 10वें दिन का आंकड़ा आना अभी बाकी है।
4300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी ‘फाइटर’
4300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर नजर आए। इस फिल्म को देश की पहली एरियल एक्शन मूवी बताया गया।