मनोरंजन
सुदीप्तो सेन की ‘बस्तर’ का टीजर रिलीज, ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा की है मुख्य भूमिका
मुंबई। साल 2023 में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से सुर्खियां बटोरने वाली अदा शर्मा, सुदीप्तो सेन और विपुल शाह की तिकड़ी फिर से लौट आई है। उनकी फिल्म ‘बस्तर’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं, जबकि विपुल शाह इसके क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं।
एक मिनट 15 सेकेंड के ट्रेलर को देखकर इतना तो साफ है कि मेकर्स एक बार फिर अपनी फिल्म से राजनीतिक विवाद छेड़ने की तैयारी में हैं। ऐसा इसलिए कि टीजर में अदा शर्मा का किरदार नक्सलियों के बहाने दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को नक्सलियों का हमदर्द बताता है और वामपंथियों को सड़क पर गोली मारने की बात करता है।
टीजर की शुरुआत एक आईपीएस अधिकारी नीरजा माधवन के किरदार से होती है, जो अदा शर्मा निभा रही हैं। इसके बाद करीब 1 मिनट के मोनोलॉग में वह हर कीमत पर नक्सलियों के खिलाफ जाने और जड़ से उखाड़ने की बात करती हैं। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। साथ ही टीजर की शुरुआत से पहले ही वह यह भी घोषणा करते हैं कि यह फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बहादुर फिल्मेकर्स की पेशकश है।
JNU को बताया नक्सलियों का हमदर्द
टीजर वीडियो में अदा शर्मा एक सैनिक के लुक में हैं। वह कहती हैं, ‘पाकिस्तान के साथ 4 युद्धों में हमारे 8738 जवान शाहिद हुए हैं। लेकिन क्या आपको क्या पता है हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15000 जवानों की हत्या की है? बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था। और तब इसका जश्न मनाया गया JNU में।
सोचिए, हमारे देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत का जश्न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच? बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ये नक्सली और उनका साथ दे रहे हैं, बड़े शहरों में बैठे वामपंथी उदारवादी झूठे बुद्धिजीवी।’
वामपंथियों को सड़क पर खड़ाकर गोली मारने की बात
अदा शर्मा का यह किरदार यही नहीं रुकता। वह आगे कहती हैं, वामपंथियों को सड़क पर खड़ाकर सरेआम गोली मार दूंगी। चढ़ा देना फांसी पर। मैं नीरजा माधवन नक्सल के खिलाफ युद्ध में खड़ी हूं। जय हिंद।’
‘द केरल स्टोरी’ पर कोर्ट ने लगाई थी फटकार
जाहिर तौर पर ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ जिस तरह के दावे कर रही है, उसमें सीधे तौर पर देश के वामपंथियों और JNU को निशाना बनया गया है। फिल्म को ‘द केरल स्टोरी’ फेम सुदीप्तो सेन ने डायरेक्टर किया है। जबकि इसकी कहानी अमरनाथ झा, सुदीप्तो सेन और विपुल शाह ने लिखी है।
बीते साल ‘द केरल स्टोरी’ के दौरान भी फिल्म के दावों पर खूब हंगामा हुआ था। मेकर्स ने केरल से पलायन कर आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले लोगों खासकर महिलाओं के ऐसे आंकड़े दिए थे, जिस पर कोर्ट ने भी फटकार लगाई थी। जबकि बाद में मेकर्स ने यू-टर्न लेते हुए ना सिर्फ आंकड़े हटा लिए थे, बल्कि यह कहा था कि उनकी फिल्म काल्पनिक है।
मनोरंजन
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक
तमिलनाडु। तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार धनुष का तलाक हो गया है। धनुष ने 20 साल पहले ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। सन टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई फैमिली वेलफेयर कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है। दोनों करीब 2 साल से अलग रह रहे थे। इससे पहले तीन बार इस तलाक के मामले पर सुनवाई हो चुकी है। हालांकि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों ने ही इन सुनवाई के सेशन को अटेंड नहीं किया था।
अब दोनों का फाइनली तलाक हो गया है। करीब 2 साल पहले धनुष ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने की खबर शेयर की थी। धनुष ने एक्स के पोस्ट में लिखा था, ‘दोस्त, प्रेमी और पेरेंट्स, ये 18 सालों की यात्रा शानदार रही। लेकिन आज समय आ गया है कि हम अलग-अलग रास्ते अख्तियार करें।’ धनुष के साथ ऐश्वर्या ने भी ठीक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया था।
फिल्म देखकर हुई थी दोस्ती
धनुष ने साल 2002 में फिल्म ‘थुलुवाढो इलामाई’ से करियर की शुरुआत की थी। महज 2 साल में धनुष ने काफी नाम कमा लिया। ऐश्वर्या खुद इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि 2003 में धनुष की फिल्म ‘कढाल कोंदन’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म देखने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या भी पहुंची थीं। ऐश्वर्या को ये फिल्म बहुत पसंद आई। ऐश्वर्या ने धनुष की जाकर तारीफ की।
इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 2004 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के समय धनुष महज 23 साल के और ऐश्वर्या केवल 21 साल की थीं। धनुष खुद एक डायरेक्टर कस्तूरिया राजा के बेटे हैं। दोनों के 2 बच्चे 1 बेटा और 1 बेटी है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी