लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस और बुलंदशहर में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि अब.कोई जातिवाद और वंशवाद नहीं होना चाहिए। सबका विकास होना चाहिए और यही विकसित भारत की अवधारणा का आधार है।उन्होंने कहा कि पूरे देश को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है।
बुलंदशहर में सीएम योगी ने पिछली सरकारों के उथल-पुथल भरे अतीत पर अफसोस जताया और आरोप लगाया कि “दंगों, कर्फ्यू और अराजकता ने बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया था और बुलंदशहर की छवि खराब कर दी थी।” वर्तमान स्थिति की तुलना पहले से करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोग आज सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जबकि अपराधियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर एनडीए की जीत पर भरोसा जताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य इस बार पीएम मोदी को ’80 मोतियों’ की माला (सीट) भेंट करेगा। उन्होंने हाथरस में कहा, “हमने पीएम मोदी की गारंटी को जमीनी स्तर तक पहुंचते देखा है। इसलिए, पूरे देश को उनकी गारंटी पर भरोसा है।”