Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ईडी ने ट्रायल कोर्ट की जज के लिए जिस तरह की भाषा बोली वो बेहद शर्मनाक: सौरभ भारद्वाज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सीएम केजरीवाल के पक्ष में आए राऊज एवेन्यू कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ईडी पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले से ईडी के झूठ का किला ढह गया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले में राऊज एवेन्यू की ट्रायल कोर्ट ने गुरुवार को जो ऑर्डर दिया, उससे ईडी के केस की धज्जियां उड़ गईं। ईडी ने झूठ का किला खड़ा करकेे जो केस बनाया था, वह ढह गया। जज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के केस में भी ऐसी ही एक जज साहिबा थीं, जिनका नाम गीतांजलि गोयल था। उन्होंने भी जांच एजेंसियों से ऐसे ही सख्त सवाल पूछे थे, इसके बाद उन्हें केस से हटवा दिया गया था।

उन्होंने कहा कि ईडी ने ट्रायल कोर्ट की जज के लिए जिस तरह की भाषा बोली है, वह बेहद शर्मनाक है। जज ने ईडी से पूछा कि आप कह रहे हैं कि 40 करोड़ गोवा चुनाव में खर्च हो गया, तो 60 करोड़ कहां खर्च हुआ? भारद्वाज के मुताबिक जज के इस सवाल पर ईडी ने कहा कि जांच चल रही है. इस पर जज ने सवाल किया कि कब तक जांच चलेगी, तो ईडी ने कहा कि पता नहीं। ईडी के इस जवाब पर जज ने कहा कि अगर जांच हमेशा चलती रही, तो क्या अरविंद केजरीवाल हमेशा जेल में रहेंगे?

सौरभ भारद्वाज ने कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी का हवाला देते हुए कहा कि ऑर्डर में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि ईडी के पास गोवा चुनाव में 40 करोड़ खर्च होने के भी कोई सुबूत नहीं है। कॉपी में यह भी लिखा है कि ईडी ने जो तर्क दिया, वह बिल्कुल ही हास्यास्पद है। ऑर्डर कॉपी के अनुसार ईडी ने कोर्ट में कहा कि अगर किसी से गवाही लेनी है, तो उसे लॉलीपॉप या लालच देना होगा कि हम तुम्हें जेल नहीं भेजेंगे।

सौरभ भारद्वाज के अनुसार ईडी के इस तर्क पर कोर्ट ने कहा कि ऐसे तो कोई भी कलाकार किसी को कला के माध्यम से जेल भेज देगा। ये कैसी कला है जिसमें आप अपनी मर्जी से किसी बयान को मानेंगे और किसी बयान को नहीं मानेंगे, ये कानून संगत नहीं है। आर्डर कॉपी को पढ़ते हुए भारद्वाज ने कहा कि ईडी ने कोर्ट में एविडेंस के नाम पर मुख्यमंत्री की चैट होने कि बात कि है। चैट में सिर्फ “हैप्पी बर्थडे सर” लिखा है और उसका जवाब “थैंक यू” दिया गया है। इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर आपके पास कोई डायरेक्ट एविडेंस नहीं है, तो फिर आप मुख्यमंत्री को कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं?

Continue Reading

नेशनल

जम्मू में गरजे पीएम मोदी- कांग्रेस आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जम्मू के साथ दशकों तक भेदभाव होता रहा। कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते यहां भेदभाव होता रहा। कांग्रेस ने तो सर्जिकल स्ट्राइक के भी सबूत मांगे थे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग कांग्रेस, NC और PDP के तीन खानदानों से त्रस्त हैं। अब यहां लोग फिर से वही निजाम नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार हो, नौकरियों में भेदभाव हो।

पीएम ने कहा कि पिछले 2 चरणों में हुए भारी मतदान ने जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड बता दिया है। दोनों चरणों में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई है। अब यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की पहली सरकार बनना तय है। जम्मू क्षेत्र के लोगों के लिए इतिहास में पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया है, जो इस चुनाव में आया है। अब पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है। आपको इस मौके को छोड़ना नहीं है। क्योंकि भाजपा की जो सरकार यहां बनेगी, वो आपकी पीड़ा को दूर करेगी।

ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है: पीएम

पीएम ने कहा कि ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। आतंकवाद पर कांग्रेस की नीति गलत थी। बीजेपी सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया है। पीएम ने कहा कि याद कीजिए वो वक्त जब उधर से गोलियां चलती थीं और कांग्रेस सफेद झंडे लहराती थी। जब भाजपा सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया तो उस तरफ के लोगों को होश आया। आज 28 सितंबर है। साल 2016 में 28 सितंबर की रात सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था। भारत ने दुनिया को बताया था, ‘ये नया भारत है, ये घर में घुस कर मारता है। आतंक के आकाओं को पता है अगर कुछ भी हिम्मत की तो मोदी पाताल में भी उन्हें खोज निकलेगा।’प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जो आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि जम्मू की ये सभा इस विधानसभा चुनाव की मेरी आखिरी सभा है। मुझे बीते हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का अवसर मिला है। मैं जहां भी गया, वहां भाजपा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दोनों चरणों में जबरदस्त वोटिंग हुई है। अब यहां पूर्ण बहुमत की पहली सरकार बनना तय है।

Continue Reading

Trending