Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टी20 विश्व कप: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच बारिश से धुला तो कौन होगा विजेता, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच भारत और द. अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सेमीफाइनल में बारिश की वजह से खेल में काफी बाधा उत्पन्न हुई, फाइनल में भी बारिश की उम्मीद है। फाइनल मुकाबले से पहले सभी की नजरें आसमान की ओर हैं। बारिश कभी भी खेल बिगाड़ सकती है। दोनों टीमें भी उम्मीद कर रही होंगी कि बारिश न हो और एक शानदार मुकाबला खेलने का मौका मिले।

हालांकि इसके बाद भी अगर मैच में बारिश हो जाती है तो इसके लिए आईसीसी ने क्या नियम बनाए हैं। नियम के बारे में जानने से पहले बारबाडोस के मौसम का हाल जान लीजिए। बारबाडोस में इस समय बारिश की संभावना बहुत अधिक है। एक दिन पहले यानी 28 जून को भी वहां खूब बारिश हुई। जानकारी के अनुसार, मैच के समय भी 40-50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। फाइनल में 30 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है, लेकिन बारिश का खतरा उस दिन भी है। अगर 29 जून को बारिश नहीं रुकती है तो फैंस को फाइनल मुकाबले के लिए और एक दिन का इंतजार करना होगा।

हालांकि आईसीसी की पहली कोशिश है कि पहले दिन ही मैच को खत्म किया जाए। इसलिए मैच के अलावा 3 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया है। बारिश या किसी अन्य कारणों के चलते 29 जून को कम से कम 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व-डे (30 जून) में जाएगा। रिजर्व डे के दिन भी नियम यही रहेंगे। वहीं, मैच रद्द होने की स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Continue Reading

खेल-कूद

T20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे पहुंची टीम इंडिया, 6 जुलाई को खेला जाएगा पहला मैच

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम पांच टी 20 मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गई है। सीरीज का पहला टी 20 मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा। किसी सीनियर खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। इस टीम के साथ संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल के साथ-साथ ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी जुड़ना था। हालांकि, वह अभी विश्व चैंपियन टीम इंडिया के साथ बारबाडोस में फंसे हुए हैं। ऐसे में इन तीनों को शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया से बाहर किया गया है। तीसरे टी20 से तीनों टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। शुरुआती दो मैचों के लिए इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम से जोड़ा गया है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) के एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में भारतीय टीम हरारे एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही है। बुधवार देर रात जिम्बाब्वे ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, “हम टी20 विश्व कप चैंपियन भारत का स्वागत करते हैं।” बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्होंने अपना पहला भारतीय कॉल-अप अर्जित किया, ने पहली बार भारतीय टीम के साथ यात्रा करने की अपनी भावनाओं के बारे में बताया।

अभिषेक शर्मा ने कहा, “जिस दिन से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, मेरा एक ही सपना था, वह था देश के लिए खेलना। मुझे पता है कि अगर मैं कड़ी मेहनत करता रहा, तो मुझे टीम में प्रवेश करने का मौका मिलेगा। लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे भारत के बाहर जिम्बाब्वे में यह मौका मिलेगा। टीम में मेरे नाम की घोषणा के बाद मुझे कप्तान शुभमन गिल का फोन आया। “सभी मेरा नाम टीम इंडिया में चुने जाने पर बहुत खुश हैं। इस मौके ने न केवल मुझे एक नया रास्ता दिया , बल्कि अपने सपने को हकीकत में बदलने का मौका भी दिया।”

युवा बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर रियान पराग ने कहा कि वह दौरे के लिए बहुत उत्साहित हैं। भारत का जिम्बाब्वे का पांच मैचों का टी20 दौरा 6-14 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हो रहा है। यह चौथी बार होगा जब भारत जिम्बाब्वे की मेजबानी में द्विपक्षीय पुरुष टी20 श्रृंखला खेलेगा, इससे पहले जिम्बाब्वे ने क्रमशः 2010, 2015 और 2016 में भारत की मेजबानी की थी।

Continue Reading

Trending