Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

राजनीति

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन आज, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश भर में जश्न मनाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से केक काटे जा रहे हैं। पीडीए पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इतना ही नहीं तमाम विपक्षी दलों के नेता भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में सपा प्रमुख को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।”

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सांसद अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके लम्बी उम्र की शुभकामनायें। उनके परिवार वालों को भी इस अवसर की दिली मुबारकबाद।

नेशनल

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शुरू की नई योजना, अब इन परिवारों को घर बैठे मिलेगा राशन

Published

on

Loading

जयपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने सोमवार से अनूठी पहल शुरू की गई है। ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्य 18 वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक आयु के हो अथवा निःशक्त हैं, जो राशन लेकर आने में असमर्थ हैं, उन्हें अब घर बैठे राशन मिलेगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार या उसकी ओर से नामित व्यक्ति चयनित परिवार को घर बैठे राशन उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति वितरण के दौरान पोस मशीन, वेट मशीन तथा अन्य आवश्यक सामान साथ लेकर जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के कुल 8 लाख 56 हजार 422 राशन कार्ड धारक हैं। ऐसे राशन कार्ड धारक जिनमें कम से कम एक व्यक्ति दिव्यांग है और अन्य सदस्यों की आयु 60 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से कम है उनकी संख्या 9 हजार 756 है।इस तरह कुल 8 लाख 66 हजार 178 परिवार ऐसे हैं, जिनको घर बैठे राशन उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि दुकानदार को एक से दो राशनकार्ड पर 80 रुपए, तीन से पांच राशन कार्ड पर 200 रुपए, छह से दस पर 300 रुपए और दस से अधिक राशन कार्ड पर 320 रुपए कमीशन दिया जाएगा।उन्होंने जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वृद्ध व दिव्यांग परिवारों की सूची दुकानदार को दें। इसके अलावा होम डिलीवरी के माध्यम से वितरण के सत्यापन के बाद कमीशन राशि दुकानदार को उपलब्ध करवाने की आवश्यक व्यवस्था कराई जाए। जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की इस अनूठी पहल पर 26 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इसमें 20 करोड़ रुपए उचित मूल्य दुकानदारों का कमीशन भी शामिल है।

 

Continue Reading

Trending