अलीगढ़। जिसको हम शिक्षा का मंदिर कहते है अब वो जगह भी सुरक्षित नहीं है। मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां कैम्पस में घुसे दो युवकों ने फायरिंग कर डर का माहौल पैदा कर दिया। फायरिंग में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिस समय ये वारदात हुई कैंपस में अच्छी खासी भीड़ थी। जिसके बाद दोनों युवकों को लोगों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कैंटीन संचालक ने उन्हें हफ्ता देने से मना कर दिया था। उसे डराने के लिए ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
इससे पहले भी हो चुकी है फायरिंग
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में गोलीबारी का मामला 2018 में भी सामने आया था। तब कैंपस के आरएम हॉल में फायरिंग हुई थी। इस घटना में दो छात्र घायल हुए थे. दोनों घायल छात्र सगे भाई थे। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। बताया गया था कि कुछ दबंग छात्र अन्य छात्रों से तीन लाख रुपये रंगदारी मांग रहे थे। जब रंगदारी देने से मना किया तो दबंगों ने छात्रों पर चाकू और तमंचे की बट से हमला कर दिया था। आरोप यह भी लगा था कि दबंग छात्र जबरन कुछ छात्रों को जिन्ना प्रकरण को लेकर चल रहे धरने पर बिठाना चाहते थे। मना करने पर उन्होंने पीड़ितों को गोली मार दी थी।