जयपुर। देश की राजधानी दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के सभी कोचिंग सेंटरों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इन 15 दिनों में उन्हें अपनी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी, वरना सीलिंग की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली में हुए दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इसी के मद्देनज़र राजस्थान सरकार ने यह कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरी की जांच करें। खास तौर पर बेसमेंट में चल रहे संस्थानों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी।
सरकार ने साफ़ कर दिया है कि सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले संस्थानों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे संस्थानों को 15 दिनों के भीतर सभी कमियाँ दूर करनी होंगी। इसके बाद भी लापरवाही दिखाने पर उनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। राज्य के बड़े शहरों में इस मुहिम की शुरुआत हो चुकी है। जयपुर में मेयर ने खुद एक कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया, जहां 800 बच्चे बेसमेंट में पढ़ रहे थे। कोटा में भी एक ही दिन में 14 कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरी को सील कर दिया गया।