Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सिर पर था करोड़ों का कर्ज, परेशान ज्वैलर्स दंपत्ति बाइक से पहुंचे हरिद्वार, फिर ली आखिरी सेल्फी

Published

on

Loading

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर के ज्वैलर्स दम्पति ने हरिद्वार जाकर गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले शख्स ने अपने दोस्त को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा था, जिसमें उसने लिखा कि मेरे ऊपर करोड़ों का कर्ज हो चुका है। मैं और मेरा परिवार ब्याज का पैसा देकर थक चुके हैं। अब हमसे और नहीं हो पायेगा। हम अब अपना जीवन समाप्त करने जा रहे हैं। हमारे 2 बच्चे हैं। दोनों नाना-नानी के घर पर रहेंगे। हम उनके नाम दुकान और घर छोड़ कर जा रहे है।

दरअसल ज्वैलर्स दम्पति सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी मोना बब्बर दोनों मिलकर 4 कमेटियां चलाते थे। एक कमेटी के अंदर 200 लोग थे और प्रत्येक आदमी की क़िस्त 2000 आती थी। इन दोनों ने दुकान के चक्कर में सारी कमेटी उठा ली और अब उस पर ब्याज पड़ना शुरू हो गया। अब ब्याज देते-देते दोनों परेशान हो गए। दुकान भी कुछ ख़ास नहीं चल रही थी।

पिछले कई दिनों से लोग लगातार तगादा करने घर पर आने लगे थे। इस सबसे परेशान सौरभ बब्बर और मोना बब्बर ने हरिद्वार में गंगा नदी में कूदकर जान दे दी। रानीपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, सौरभ का शव आज सुबह नहर के पास मिला है। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी भी उनके साथ थी लेकिन वो अभी भी लापता है। सुसाइड नोट पर दस अगस्त की तारीख लिखी है।

उत्तर प्रदेश

कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी

Published

on

Loading

लखनऊ |  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे यहां कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद दो चुनावी रैली भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली कटेहरी व मझवां विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले 10 नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे अंबेडकरनगर के डाढ़ी का मैदान कटेहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा है। सीएम की दूसरी जनसभा मझवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य के लिए होगी। यह जनसभा चंदईपुर में होगी।

Continue Reading

Trending