जयपुर। राजस्थान में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ. मंगलवार को भी कई जिलों में स्कूल बंद रहे. दो दिन के दौरान बारिश संबंधी घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज दौसा, करौली और भरतपुर जिलों में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज करौली जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर जलभराव और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेने के बाद विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कुशल आपदा प्रबंधन के लिए निर्देश दिया.’