Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मरीज बनकर आए हमलावर, अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर की हत्या

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मरीज बनकर आये बदमाशों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना जैतपुर के नीमा अस्पताल में हुई है। अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे। इन लोगों ने ड्रेसिंग के बाद डॉक्टर से मिलने की इच्छा जाहिर की और डॉक्टर के केबिन में दाखिल हो गए। केबिन में घुसते ही इन बदमाशों ने डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मरीज बनकर आए थे हमलावर

मामला जैतपुर के नीमा अस्पताल का है। स्टाफ के मुताबिक दो लड़के अस्पताल में आए। उन्होंने कहा कि चोट लगी है। पहले उन्होंने ड्रेसिंग कराई फिर डॉक्टर से मिलने की बात कही। जैसे ही वह डॉक्टर के केबिन में गए, ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। आरोपियों की डॉक्टर से कोई दुश्मनी थी या किसी इलाज के दौरान किसी बहस को लेकर हत्या की गई, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान पता चला कि लगभग 16-17 साल की उम्र के दो लड़के अस्पताल में आए थे। उनमें से एक ने अपने घायल पैर की ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा। इस लड़के की ड्रेसिंग पिछली रात भी उसी अस्पताल में की गई थी। मोहम्मद कामिल ने इनकी ड्रेसिंग की। दोनों दवा के पर्चे के लिए यूनानी चिकित्सक (बीयूएमएस) जावेद अख्तर के केबिन में गए। कुछ समय बाद नाइट ड्यूटी की नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी। गजाला परवीन जावेद अख्तर के केबिन की ओर गईं और उन्हें खून से लथपथ पाया, उनके सिर के बाईं ओर से खून बह रहा था। माना जा रहा है कि एक दिन पहले रेकी करने के बाद डॉक्टर की हत्या की गई है।

उत्तर प्रदेश

मैनपुरी में नाभि चूसकर पथरी निकालता था बाबा, दर्जनों लोग आते हैं इलाज कराने

Published

on

Loading

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के नगला गुलालपुर में पाखंड और अंधविश्वास का गजब का खेल खेला जा रहा है। यहां एक बाबा है जो पथरी का फ्री में इलाज करता है और वो भी बगैर चीरफाड़ किए। बाबा मरीज की नाभि को मुंह से चूसकर ही पथरी का इलाज कर देता है। दर्जनों की संख्या में लोग यहां प्रतिदिन आते हैं और अपनी पथरी का इलाज कराते हैं।

नाभि से चूसकर पथरी निकालने वाला बाबा

बाबा कहां का रहने वाला है यह किसी को नहीं पता है। कुछ दिनों पहले भगतपुरी के नगला गुलालपुर में बने एक मंदिर में बाबा पहुंचता है। बाबा ने ग्रामीणों को अपनी विशेषताओं के बारे में बताया। इसके बाद लोगों ने बाबा को रहने के लिए जगह दे दी। इसके बाद से बाबा ने अंधविश्वास फैला रखा है। इसी तरह लोग बाबा को अलग-अलग स्थान पर बुलाते हैं और बाबा वहां पहुंचकर अपने अंधविश्वास की दुकान खोल लेता है। पथरी जैसी बीमारी, जिसके इलाज के लिए लोग हजारों रुपये खर्च करते हैं, बाबा बिना किसी पैसे और बिना चीरफाड़ किए ही पथरी को अपनी मुंह से बाहर निकालने का दावा करता है। इसी अंधविश्वास में आकर लोग श्रद्धा से बाबा को दान भी देते हैं।

मैनपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी गुप्ता ने बताया अंधविश्वास

यह मामला तब प्रकाश में आया जब एक महिला पथरी की समस्या लेकर बाबा के पास पहुंची। पीड़ित महिला को पांच पथरी निकालने के बाद बाबा महिला के पति के साथ कहीं चला गया। इसके बाद से अबतक बाबा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। बाबा द्वारा पथरी निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मैनपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी गुप्ता ने बाबा द्वारा पथरी के इलाज का वीडियो देखने के बाद इस पर आपत्ति जताते हुए बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। साथ ही मरीजों को बाबा का विरोध करने की नसीहत दी।

Continue Reading

Trending