मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके में महिला की सिर कटी लाश और बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को कटघर थाना इलाके के देवापुर के जंगल में कल्याणपुर चकरोड पर नदी के किनारे एक महिला की सिर कटी लाश के पड़े होने की सूचना मिली। हुआ ये कि कुछ लोग रोजमर्रा के काम से गुजर रहे थे ,उसी दौरान राहगीरों को दुर्गंध महसूस हुई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची , पुलिस ने जब मौके पर मुआयना किया तो कुछ ही दूरी पर नदी में बच्चे का शव पड़ा भी मिला। दो शव मिलने से लोग दहशत में आ गए। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर मुआयना कर साक्ष्य इकट्ठा किये हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
महिला और बच्चे की मौत के समय में काफी अंतराल है, महिला का सिर शरीर से अलग है। दोंनो शवों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है, मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।