Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचे PM मोदी, हुआ भव्य स्वागत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। पीएम मोदी का कजान पहुंचने पर कृष्ण भजन से उनका स्वागत किया गया। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को महत्व देता है जो वैश्विक विकास एजेंडे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है।

गौरतलब है कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के मुख्य सदस्य हैं और यह समूह वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक चौथाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल नए सदस्यों को जोड़ने के साथ ब्रिक्स के विस्तार से वैश्विक बेहतरी के लिए इसकी समावेशिता और एजेंडा बढ़ा है। मोदी ने कहा कि वह शिखर सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा को लेकर आशान्वित हैं। रूस द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन को यूक्रेन में संघर्ष और पश्चिम एशिया में बिगड़ते हालात के बीच गैर-पश्चिमी देशों द्वारा अपनी ताकत दिखाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

मोदी ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बैठक सहित कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। पिछले वर्ष जोहानिसबर्ग में हुए शिखर सम्मेलन के बाद समूह का यह पहला शिखर सम्मेलन होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से दी दिवाली की शुभकामनाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुनीता विलियम्स इस बार अंतरिक्ष में दीपावली मनाएंगी। उन्होेंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से एक वीडियो मैसेज शेयर किया है जिसमें उन्होंने धरती वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस साल उन्हें पृथ्वी से 260 मील ऊपर से दिवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला और उन्होंने अपने पिता के प्रयासों को याद किया, जिन्होंने उन्हें और उनके परिवार को दिवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को जीवित रखा। विलियम्स ने कहा, “ISS से शुभकामनाएं।” “मैं व्हाइट हाउस और दुनिया भर में आज जश्न मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं।

इस साल मुझे पृथ्वी से 260 मील ऊपर ISS पर दिवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है। दिवाली खुशी का समय है क्योंकि दुनिया में अच्छाई कायम है। विलियम्स ने दिवाली उत्सव में भाग लेने और समुदाय के योगदान को मान्यता देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का भी आभार व्यक्त किया। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि आज हमारे समुदाय के साथ दिवाली मनाने और हमारे समुदाय के कई योगदानों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का धन्यवाद। यह संदेश विशेष रूप से मार्मिक था क्योंकि यह व्हाइट हाउस में आयोजित एक विशेष दिवाली समारोह के दौरान आया था।

Continue Reading

Trending