Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली की हवा में जहर, AQ1 350 के पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। रविवार के मुकाबले सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ है. सोमवार की सुबह दिल्ली का ओवरऑल औसत AQI 330 दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 350 के पार चला गया है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम एक्यूआई 380 बवाना का दर्ज किया गया है।

इन 13 इलाकों में खतरनाक स्तर पर AQI

दिल्ली ओवरऑल- 330
आनंद विहार- 358
अशोक विहार- 361
बवाना- 380
बुराड़ी- 364
जहांगीरपुरी- 370
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम- 350
मुंडका- 367
नेहरू नगर- 359
आरके पुरम- 362
रोहिणी- 357
सोनिया विहार- 366
विवेक विहार- 356
वजीरपुर- 362

रविवार के दिन 400 पार रहा AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली का औसत AQI 352 रहा। दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों जैसे फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में भी AQI 200 से 375 के बीच रहा।दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। आनंद विहार, जहांगीरपुरी, नेहरू नगर और विवेक विहार जैसे इलाकों में AQI 400 से अधिक रहा।

 

 

 

नेशनल

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण

Published

on

Loading

आज देशभर में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रोशनी के पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर  देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।”

इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने इस बार की दिवाली को बेहद खास बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘प्रकाश का त्योहार’ दिवाली इस बार काफी ‘विशेष’ है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने रोशनी से जगमगाते राम मंदिर की तस्वीरें साझा कीं, जिस पर पीएम मोदी ने कहा, “अलौकिक अयोध्या! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है।”

उन्होंने कहा, “500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे। जय सियाराम!”

Continue Reading

Trending