Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

पूर्व आईजी डीके पांडा के साथ साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का दिया लालच

Published

on

Loading

प्रयागराज। पूर्व आई जी DK पांडा के मोबाइल पर साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का लालच दिया। इसके बदले में ठगों ने पांडा से 8 लाख रुपए की मांग की और कहा कि ये अमांउट देते ही आपके अकाउंट में 381 करोड़ रुपए आ जाएंगे।

पांडा ने कहा कि जब उन्होंने पैसा देने से मना किया तो कॉल करने वाले ने उनसे फोन पर अभद्रता की। इसके बाद पांडा ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि डीके पांडा 2007 में खुद को कृष्ण भगवान की दूसरी राधा घोषित करके चर्चा में आये थे।

25 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर आरव शर्मा नाम के व्यक्ति ने साइप्रस से व्हॉट्सएप कॉल की तथा अपशब्द कहते हुए धमकी दी. शिकायत के मुताबिक, ‘पांडा, आरव शर्मा नाम के व्यक्ति से कभी नहीं मिले. लंदन की कंपनी ‘फिमनिक्स’ के फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करने वाले राहुल गुप्ता के जरिये से वह आरव शर्मा के संपर्क में आए.’

पांडा ने तहरीर में बताया, ‘मैंने लंदन की कंपनी में कमाए पैसों को प्रयागराज में अपने बैंक खाता में ट्रांसफर कराने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बजाय, कंपनी के लोगों ने कई तरह के शुल्क का भुगतान करने की मांग की. इसी दौरान, आरव शर्मा से मामले से जुड़ा.

उत्तर प्रदेश

भगवान रामलला के मंदिर में मुख्यमंत्री ने जलाए श्रद्धा के दीप

Published

on

Loading

अयोध्या|  22 जनवरी 2024 को रामलला 500 वर्ष बाद अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान हुए। इसके बाद 30 अक्टूबर को पहला दीपोत्सव हुआ, जब लला स्वयं के महलों में विराजमान होकर अपनी नगरी को अपलक निहारते रहे। अयोध्या का सौंदर्य देख रामलला खुद भी भाव-विह्वल हो उठे। योगी सरकार के आठवें दीपोत्सव में राममंदिर की अनुपम छटा हर किसी को आह्लादित कर रही थी।

रामलला की मौजूदगी में बुधवार को पहला दीपोत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम श्रीराम मंदिर भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का दर्शन किया, फिर उनके चरणों में श्रद्धा निवेदित की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रभु के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए। बाहर भी मुख्यमंत्री ने पांच-पांच दीप जलाए। वहीं मंदिर प्रांगण में हजारों दीप प्रज्ज्वलित किए गए।

श्रीराम मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्र, गोपाल जी, विनोद जी आदि भी रहे।

Continue Reading

Trending