खेल-कूद
भारतीय शेरों ने साउथ अफ्रीका को रौंदा, संजू सैमसन ने जड़ा शतक
डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रन का टारगेट दिया। जीत के लिए मिले टारगेट के जवाब में मेजबान टीम ने 17.5 ओवर में 141 रन बनाए और उसे 61 रन से हार मिली। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली
भारत की पारी, संजू सैमसन का शतक
भारत को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा जो 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए। संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर छ्क्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 17 गेंदों पर 21 रन बनाए और कैच आउट हो गए। इसके बाद संजू ने 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। तिलक वर्मा ने 33 रन की पारी खेली और आउट हुए। संजू ने इस मैच में 107 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने 2 रन बनाए और आउट हो गए। रिंकू सिंह ने इस मैच में 11 रन की पारी खेली और पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल ने 7 रन की पारी खेली।
खेल-कूद
झारखंड हाईकोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी को भेजा नोटिस, जानें क्या है वजह
झारखंड। झारखंड हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नोटिस जारी किया है . कोर्ट ने धोनी को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. बता दें कि अरका स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने कंप्लेन केस किया हुआ है. इसके खिलाफ मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस मामले को लेकर मंगलवार को न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई हुई. मिहिर दिवाकर के तरफ से अधिवक्ता अवनिश शेखर ने अदालत में बहस की. मिहिर दिवाकर एमएस धोनी के करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर भी रह चुके हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ‘आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड’ के निदेशक हैं। दोनों ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनके नाम पर एक क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए समझौत किया था। हालांकि, कुछ समय बाद एमएस धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। धोनी ने पांच जनवरी की तारीख को झारखंड की राजधानी रांची में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।
15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी- धोनी
आपराधिक शिकायत में महेंद्र सिंह धोनी ने आरोप लगाया है किउनके साथ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। धोनी ने दावा किया है कि साल 2021 में उन्होंने एकेडमी के लिए समझौते का अधिकार रद्द कर दिया था। हालांकि, इसके बाद भी मिहिर दिवाकर और सौम्या दास द्वारा उनके नाम का उपयोग जारी रखा गया। इसके बाद रांची के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा दिवाकर और दास के खिलाफ संज्ञान लिया गया। हालांकि, दोनों ने इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब हाई कोर्ट ने धोनी को इस मामले में कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
-
फैशन21 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट1 day ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल19 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल2 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
ऑटोमोबाइल2 days ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
यूपी के कासगंज में दर्दनाक हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से चार महिलाओं की मौत
-
अन्य राज्य41 mins ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी