Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या व पत्थरबाजों की हितैषी है कांग्रेस, राजद व झामुमोः CM योगी

Published

on

Loading

गढ़वा/पलामू, 11 नवंबरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को झारखंड की रैलियों में कांग्रेस, झामुमो व राजद पर हमलावर रहे। बोले कि इनमें से एक परिवार रांची, दूसरा बिहार व तीसरा दिल्ली में बैठता है, जो गरीबों को लूटता है। परिवार के बाहर विकास की इनकी कोई सोच ही नहीं है। इन्हें नौजवानों के रोजगार/नौकरी, किसान सम्मान, बहन-बेटी, व्यापारी की सुरक्षा की चिंता नहीं है। सत्ता इनके लिए लूट-खसोट का जरिया है। झारखंड की डेमोग्राफी चेंज की जा रही है। कांग्रेस, झामुमो व राजद आपके नही, बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या, पत्थऱबाजों के हितैषी हैं। इन लोगों ने झारखंड को धर्मशाला बनाकर बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों को अराजकता फैलाने की छूट दे रखी है। लव जिहाद और लैंड जिहाद यहां की माटी-बेटी के लिए संकट खड़ा करने जा रहा है। सीएम ने आश्वस्त किया कि झारखंड की बीमारियों (रोहिंग्या, लेव जेहाद, धर्मांतरण, बांग्लादेशी घुसपैठ, रोटी-बेटी व माटी के संकट, पत्थरबाजों, माफिया-गुंडों व तस्करों) का उपचार केवल भाजपा है।

सीएम योगी ने सोमवार को भवनाथपुर से विधायक व प्रत्याशी भानु प्रताप शाही, हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह, पांकी से शशिभूषण मेहता के लिए वोट मांगा। सीएम योगी ने चौथी जनसभा डॉल्टनगंज में विधायक व प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया के लिए की। सीएम ने कहा कि झारखंड ने तय कर लिया है कि न सहेंगे, न कहेंगे, एकजुट होकर भ्रष्ट सरकार बदलेंगे। सीएम योगी ने झारखंड के लिए मोदी की गारंटी गिनाई तो झारखंडवासियों को अयोध्या व प्रयागराज कुंभ का निमंत्रण दिया।

जो नोट गरीबों के खाते में होने चाहिए, वह मंत्रियों और उनके नौकरों के घर में मिल रहे हैं

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा का मतलब विकास, सुरक्षा, सुशासन, विरासत का सम्मान है। झारखंड में पांच वर्ष से सबने अराजकता व भ्रष्टाचार को देखा है। जो नोट गरीबों के खाते में जाने चाहिए थे, वह झारखंड के मंत्री, उनके खानदान व नौकरों के घरों में प्राप्त हो रहे हैं। यहां पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मनाने दिया जाता। यहां किसान आत्महत्या तो गरीब भूखों मरने को मजबूर है।

बालू माफिया का सफाया करेगी तो घर निर्माण के लिए बालू भी देगी भाजपा

सीएम योगी ने कहा कि काशी और विंध्यवासिनी धाम बहुत बेहतरीन बन गया है। 500 वर्ष बाद अयोध्या में भी भगवान श्रीराम का मंदिर बन चुका है, लेकिन इंडी गठबंधन के कांग्रेस, झामुमो व राजद वालों से तो इसकी उम्मीद ही नहीं थी। यह लोग सुरक्षा के लिए खतरा हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के झारखंड के लिए डबल इंजन सरकार चाहिए। सीएम ने कहा कि भाजपा बालू माफिया का सफाया करेगी तो घर निर्माण के लिए बालू भी देगी।

हुसैनाबाद को रामनगर बनना चाहिए

सीएम योगी ने कहा कि झारखंड के हाईकोर्ट को आदेश देना पड़ा कि पलामू में जनजातीय आबादी 44 फीसदी से घटकर कैसे 28 फीसदी रह गई। यहां न रोटी सुरक्षित है, न बेटी और माटी। अयोध्या में राम मंदिर बना है तो आशीर्वाद पूरे भारतवासियों को प्राप्त हुआ है। भाजपा प्रत्याशी कमलेश सिंह ने हिंदु अस्मिता को बचाए रखने के लिए सैकड़ों मंदिरों का पुनरुद्धार-निर्माण करके इस क्षेत्र को अयोध्या धाम की तर्ज पर रामनगर बनाने की ठान ली है। हमने फैजाबाद का अयोध्या और इलाहाबाद का नाम फिर से प्रयागराज किया है। अब हुसैनाबाद रामनगर बनना चाहिए।

लव जेहाद के नाम पर षडयंत्र में शामिल हैं कांग्रेस, झामुमो व राजद

सीएम योगी ने कहा कि लव जेहाद के नाम पर बांग्लादेशी घुसपैठिए व रोहिंग्या मुसलमानों द्वारा झारखंड में षडयंत्र रचा जा रहा है। इसमें कांग्रेस, झामुमो व राजद भी शामिल हैं। यह लोग पहचान का संकट खड़ा कर रहे हैं, जो अत्यंत खतरनाक है। झामुमो, राजद व कांग्रेस ने वोटबैंक के लिए माफिया को प्रश्रय दिया है। लव जेहाद के नाम पर यहां जनजातीय बेटियों के साथ धोखा हो रहा है, जबकि यूपी में लव जेहाद के नाम पर बेटी को धोखा दिया तो अगले चौराहे पर यमराज टिकट काटने के लिए तैयार होगा। कांग्रेस, राजद व झामुमो की सरकार जब केंद्र में थी तो पाकिस्तान व चीन घुसपैठ करते थे। अब लद्दाख के पास चीन की सेना पीछे जा रही है और भारत की सेना गश्त कर रही है। कांग्रेस, राजद व झामुमो समस्या और भाजपा समाधान है।

माफिया से निपटने के लिए ईमानदारी का जज्बा चाहिए

सीएम योगी ने कहा कि यहां पांच वर्ष में महिला संबंधी घटनाओं में सर्वाधिक वृद्धि हुई है। पीएम मिशन रोजगार के जरिए हर महीने लाखों नौजवानों को नौकरी दे रहे हैं। कांग्रेस, राजद व झामुमो ने हिंदु आस्था और भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान नहीं दिया, जबकि मोदी जी ने 15 नवंबर को जनजातीय दिवस के रूप में मनाने और बाबा साहेब के पंच तीर्थ बनाने का कार्य किया। सीएम ने कहा कि यह लोग घुसपैठिए व रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर नहीं कर सकते, इसलिए इन्हें खारिज करने की आवश्यकता है। यूपी की तरह झारखंड भी अनलिमिटेड पोटेंशियल का राज्य है। सीएम ने कहा कि देश-दुनिया हर-हर, बम-बम का उद्घोष करते हुए कांवड़ यात्रा लेकर बाबा धाम आकर जलाभिषेक करती है। कांग्रेस, झामुमो व राजद की चले तो यह कांवड़ यात्रा भी रोक डालेंगे। यूपी में भी पहले कांवड़ यात्रा नहीं होने देते थे। सरकारें कहती थीं कि दंगा होगा। हमने कहा कि कोई दंगा करने पर उतारू है तो एक बार आरपार हो ही जाना चाहिए। हमारी सरकार ने कहा कि शंख, डीजे, घंट-घड़ियाल भी बजाएंगे, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी करेंगे। अब शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा निकलती है। सुरक्षा और माफिया से निपटने के लिए ईमानदारी का जज्बा चाहिए। भारत श्रेष्ठ, सुरक्षित, विकसित तब बनेगा, जब एक रहेगा। बांटने वाले देश के दुश्मन हैं। यह लोग अंग्रेजों की चाकरी-चाटुकारिता करते थे। बंटे थे अयोध्या, काशी, मथुरा में अपमान झेलना पड़ा। करोड़ों हिंदू मारे गए। हम बंटेगे नहीं तो किसी की माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि हमें काट सके। बंटे थे तो कटे थे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। हमें तमाशबीन नहीं, बल्कि निर्णायक बनना है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार

Published

on

Loading

प्रयागराज। योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान कर रही है। प्रयागराज नगरी के साथ ही जिले में गंगा किनारे स्थित निषादराज गुह्य की राजधानी रहे श्रृंगवेरपुर धाम का भी कायाकल्प सरकार कर रही है। श्रृंगवेरपुर धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ रूरल टूरिज्म की भी संभावनाएं विकसित हो रही हैं।

मिल रहा है भव्य स्वरूप
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भ ग्रह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। यूपी की पूर्व की सरकारों में उपेक्षित रहे प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई पहचान दी है। सामाजिक समरसता के प्रतीक इस स्थान को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ अब रूरल टूरिज्म के साथ भी जोड़ कर विकसित किया जा रहा है।
प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह बताती हैं कि श्रृंगवेरपुर धाम का कायाकल्प का कार्य समापन के चरण में है। इसके अंतर्गत यहां ₹3732.90 लाख की लागत से निषादराज पर्यटन पार्क स्थल का निर्माण कार्य दो फेज में किया गया है। निषादराज पार्क (फेज-1) के निर्माण हेतु ₹ 1963.01 लाख के बजट से निषादराज एवं भगवान श्रीराम मिलन की मूर्ति की स्थापना व मूर्ति के पैडेस्टल का कार्य, पोडियम का कार्य, ओवर हेड टैंक, बाउण्ड्रीवाल, प्रवेश द्वार का निर्माण, गार्ड रूम आदि कार्य कराया गया। इसी तरह श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क (फेज-2) के ₹ 1818.90 लाख के बजट से इस भगवान श्रीराम के निषादराज मिलन से सम्बन्धित गैलरी , चित्रांकन, ध्यान केन्द्र, केयर टेकर रूम, कैफेटेरिया, पॉथ-वे, पेयजल व टॉयलेट ब्लॉक, कियास्क, पार्किंग, लैंड स्केपिंग, हॉर्टिकल्चर,आउटर रोड, सोलर पैनल, मुक्ताकाशी मंच आदि कार्य कराए गए हैं। 6 हेक्टेयर में बनाए गए इस भव्य पार्क का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

रूरल टूरिज्म का हब बनेगी निषादराज की नगरी
धार्मिक और आध्यत्मिक पर्यटन के साथ श्रृंगवेरपुर धाम को ग्रामीण पर्यटन के साथ जोड़कर विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है ।अपराजिता सिंह के मुताबिक रूरल टूरिज्म के अन्तर्गत श्रृंगवेरपुर धाम को विकसित किये जाने के लिए सबसे पहले यहां ग्रामीण क्षेत्र में होम स्टे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए यहां स्थानीय लोगों को अपने यहां मड हाउस या हट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को कुछ अलग अनुभव हो सके। इन सभी स्थानों पर थीमेटिक पेंटिंग होगी, स्थानीय खानपान और स्थानीय संस्कृति को भी यहां संरक्षित किया जाएगा । पर्यटक भी यहां स्टे करने के दौरान स्थानीय ग्रामीण क्राफ्ट का हिस्सा बन सके ऐसी उनकी कोशिश है।

Continue Reading

Trending