नागपुर पूर्व। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इंटरनेट सेंसेशन डॉली चायवाला की भी एंट्री हो चुकी है. दरअसल,गुरुवार को नागपुर ईस्ट में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित प्रचार सभा में डॉली चायवाला की मौजूदगी देखी गई. वह भाजपा के बड़े नेता और नागपुर के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ मंच पर नजर आए. इस रैली में बीजेपी के उम्मीदवार कृष्णा खोपड़े और अन्य पार्टी सदस्य शामिल थे, जो पन्ना प्रमुखों और समिति के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने आए थे.
नागपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की।
जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने भाजपा की महाविजय के लिए प्राण प्रण से जुटने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी… pic.twitter.com/pwOHDG4Q3M
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 13, 2024
कैलाश विजयवर्गीय ने क्या बताया?
भाजपा के प्रचार में डॉली चायवाला के साथ तस्वीर शेयर करते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा- “नागपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की। जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने भाजपा की महाविजय के लिए प्राण प्रण से जुटने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णा खोपड़े सहित पार्टी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।”