राजनीति
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दी चेतावनी
भीलवाड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने हाल ही में भीलवाड़ा के कोठाज गांव में आयोजित एक भजन संध्या के दौरान दिए गए अपने विवादास्पद बयान से राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। धीरज गुर्जर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह बलपूर्वक कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए कहा,
“जो 14-15 साल में काम नहीं हुआ, वह काम हमने एक वर्ष में कर दिया, लेकिन अब इस एक साल में लोगों की जेब काटी जा रही है और चांदी के जूते पड़ रहे हैं। पुलिस स्टेशन, तहसील, पटवारी व सचिव के पास जो आदमी जा रहा है, उनके बिना पैसा काम नहीं हो रहा है।” इसके बाद उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा, “यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी आपके नाम है, जब तक मैं और मेरे छोटे भाई नीरज गुर्जर जिंदा हैं, तब तक कोटडी के लोग अकेले नहीं होंगे। हम आपकी सेवा करेंगे, आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहेंगे।”
इस दौरान उन्होंने कहा, “अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता, तो (जरबे मेल कर) जूते मारकर काम कराने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है।” गुर्जर ने कहा, “धीरज गुर्जर मर जाएगा, लेकिन आपको अकेला नहीं छोड़ेगा। आपके मन में हिम्मत और विश्वास रखो, क्योंकि आपके लिए धीरज गुर्जर तलवार और ढाल बनकर खड़ा रहेगा।”
नेशनल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
सांगली। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। इतना ही हीं खड़गे ने पीएम मोदी के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना जहर से कर दी और कहा कि ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए। इतना ही खड़गे ने BJP-RSS को भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया है। खड़गे ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले जनसभा में खड़गे ने ऐसी बात कही।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई है तो वह BJP-RSS है। यह दोनों जहर की तरह हैं। जैसे सांप अगर किसे व्यक्ति को काट लेता है तो वह मर जाता है। ऐसे में जहरीले सांप को मार देना चाहिए। वहीं, PM मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव है, यह देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं, मगर मोदी की सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई है। अब कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राजनीति संग्राम खड़ा हो गया है।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
नेशनल2 days ago
रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के लिए जारी किया निर्देश, ट्रेन में या ट्रेन की पटरियों पर रील बनाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस