मुख्य समाचार
युवा प्रतिभाओं की स्पोर्टिंग स्किल्स को महामंच देगी योगी सरकार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ देशभर की युवा प्रतिभाओं की स्पोर्टिंग स्किल्स का जल्द ही साक्षात्कार करने जा रही है। योगी सरकार की ओर से 26 से 30 नवंबर के बीच 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स अंडर-17 प्रतियोगिता-2024 का आयोजन होने जा रहा है जो पूरे देश की युवा प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा। गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले खेलों के इस महाकुंभ में प्रतिभाग करने देशभर से प्रतिभावान खिलाड़ी आ रहे हैं। इस क्रम में, मंगलवार को लोकभवन में इस खेल प्रतियोगिता से जुड़ी ट्रॉफी और खेलों के शुभंकर सिंघा का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा, वित्त एवं गृह) दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ में होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स अंडर 17 प्रतियोगिता कई मायनों में विशिष्ट होगी। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के विजन अनुसार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम को भी शुरू किया गया है। साथ ही, प्रतिभावान खिलाड़ियों को उत्तम कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सीएसआर फंड के जरिए विदेशी एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।
इंटरनेशनल लेवल के इक्विप्मेंट्स का होगा इस्तेमाल
इन गेम्स में इंटरनेशनल लेवल के इक्विप्मेंट्स का इस्तेमाल होगा। सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को ठहरने, भोजन और यातायात की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी। उन्हें अतिथि भाव से देखते हुए उन्हें उपहार भी दिया जाएगा और यूपी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। कुल मिलाकर, यह आयोजन राज्य के खिलाड़ियों समेत देश के विभिन्न कोनों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक अविस्मरणीय अवसर बनेगा।
पूर्ण पारदर्शिता और शुचिता से होगा खेलों का आयोजन
सीएजीएफआई में पहले था ‘जिसका फील्ड उसका शील्ड’ यानी जो आयोजक होता था वह विजेता होता था, मगर उत्तर प्रदेश में होने वाले आयोजन में पूर्ण पार्दर्शिता और शुचिता के अनुसार गेम्स का आयोजन होगा।
दीपक कुमार के अनुसार, योग्यता के आधार पर विजेताओं का सम्मान होगा। राज्य के प्रतीक बारहसिंघा के आधार पर इन गेम्स का शुभंकर सिंघा को बनाया गया है। दीपक कुमार ने बताया कि इन कार्यक्रमों में वेटरन प्लेयर्स के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। खेलों के अंतर्गत होने वाले विभिन्न इवेंट्स को यूट्यूब के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।
स्पोर्टस फॉर स्कूल कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे प्रदेश के छात्र
सीएम योगी के विजन अनुसार, प्रदेश में स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें बेसिक शिक्षा के 18,500, माध्यमिक शिक्षा के 12,000 व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कुल 733 विद्यालयों के 2 लाख 8 हजार विद्यार्थियों को जोड़ा गया है।
प्रक्रिया के अंतर्गत, खेलों को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने, उनको ड्रेस व इक्विप्मेंट देने तथा ग्राउंड व कोचिंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है। प्रॉपर कोचिंग के लिए इच्छुक युवाओं व टीचर्स को प्रशिक्षित करने पर फोकस किया जा रहा है। सीएसआर के माध्यम से प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन पहुंचाने और एक सकारात्मक माहौल बनाने का कार्य प्रदेश में हो रहा है। विदेश की संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा रहा है और फुटबॉल की ट्रेनिंग देने के लिए डेनमार्क व स्वीडन की एजेंसियों का सहयोग लिया जा रहा है। सीएसआर के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्पॉन्सरशिप भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्य समाचार
मैनपुरी में बीजेपी को वोट देने पर दलित युवती की हत्या, सपा नेता पर आरोप
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में समाजवादी पार्टी को वोट देने से मना करने पर दलित युवती की हत्या कर दी गई। आरोप समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत यादव पर लगा है। लड़की के परिजनों का कहना है कि समाजवादी पार्टी को वोट देने से इनकार करने पर लड़की को मौत के घाट उतार दिया गया।
परिजनों का कहना है कि लड़की ने वोटिंग से एक दिन पहले कहा था कि हम किसी से डरते नहीं हैं, वोट तो कमल को ही देंगे। परिजनों का यह भी आरोप है कि हत्या से पहले लड़की का रेप किया गया।
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती को एक दिन पहले ही धमकी भी मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 लोग जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। युवती का शव आज थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
युवती के पिता का आरोप है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे। सपा नेता ने उनसे कहा कि वोटिंग के बाद जाइएगा। साइकिल को वोट दीजिएगा। इस पर बेटी ने कह दिया कि हमारा वोट भाजपा को जाएगा। इसके बाद नेता और उसके साथियों ने बेटी को धमकी दी थी।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
नेशनल2 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर
-
नेशनल2 days ago
कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर