Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

राजनीति

महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें

Published

on

Loading

पूर्व क्रिकेटर सचन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र विधानसभाव चुनाव 2024 के लिए मतदान किया। मुंबई की पोलिंग बूथ पर सचिन के साथ उनकी पत्नी और बेटी सारा तेंदुलकर भी साथ दिखीं। सचिन ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत भी की।

मास्टर ब्लास्टर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं काफी समय से ECI (भारत के चुनाव आयोग) का चेहरा रहा हूं। मैं जो संदेश दे रहा हूं, वह है वोट देना। यह हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी से आग्रह करताहूं कि वे बाहर आकर वोट करें।

सचिन तेंदुलकर के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है. उन्होंने मुश्किल पिचों पर दुनिया के मुश्किल गेंदबाजो को खेला है. ऑस्ट्रेलिया में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. ऐसे में कुछ समय पहले तक ये चर्चा थी कि सचिन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का बैटिंग कंसल्टेंट बनाया जा सकता है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.

प्रादेशिक

यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Published

on

Loading

मीरापुर। मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल की तस्वीरें सामने आई हैं। मीरापुर के ककरौली इलाके में गुस्साई भीड़ ने पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। पुलिस के मुताबिक यहां पर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी। दरअसल मीरापुर उपचुनाव-मतदान के दौरान हंगामा देखने को मिला। इस दौरान ककरौली में भीड़ ने पथराव किया। इसके बाद पुलिस को हालात को ठंडा करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। फिलहाल हालात सामान्य हैं।

क्या बोले पुलिस के अधिकारी

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, “मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटा दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।” बता दें कि बटेंगे तो कटेंगे नारा जो महाराष्ट्र की विधानसभा चुनाव में गूज रहा है, उसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश में हुई थी। इसका प्रयोग हरियाणा, झारखंड और फिर महाराष्ट्र में किया जा रहा है। दरअसल अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले के खिलाफ ये बयान दिया गया था। यूपी के 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां भाजपा, एसपी और बीएसपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Continue Reading

Trending