अन्य राज्य
बिहार के दंपति ने अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेचा
भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार के एक दंपति ने यहां अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेच दिया। यह घटना भुवनेश्वर के सिसुपालगढ़ इलाके की है, जहां यह दंपति दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। उन्होंने अपनी बेटी को पुरी जिले के पिपिली इलाके के एक दंपति को बेच दिया।
जानिए क्या थी पूरी घटना ?
एक चौंकाने वाली घटना में, ओडिशा के भुवनेश्वर में एक 4 वर्षीय लड़की को उसके माता-पिता द्वारा 40,000 रुपये में बेचे जाने के बाद बडागडा पुलिस ने बचाया। पुलिस के अनुसार, बिहार के रहने वाले आरोपी दंपत्ति और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी दंपत्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसने अपनी चार वर्षीय बच्ची को पिपिली में एक अन्य निःसंतान दंपत्ति को बेच दिया। बडागडा पुलिस स्टेशन प्रभारी तृप्ति रंजन नायक के अनुसार, दोनों बडागडा नीति सीमा के तहत दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे।
दंपति ने कबूला जुर्म
चाइल्डलाइन के निदेशक बेणुधर सेनापति ने जानकारी देते हुए कहा, “यह बच्ची बेची जाने वाली व्यक्ति की पहली पत्नी से है, जिसे उसने छोड़ दिया था। फिर उसने दूसरी शादी कर ली। दंपति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और यह कानूनी अपराध है।” पुलिस और चाइल्डलाइन अधिकारियों ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अन्य राज्य
दिल्ली की हवा अभी भी “गंभीर श्रेणी” में, AQI 400 पार
नई दिल्ली। देश और दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति में बृहस्पतिवार को खासा सुधार रहा। कई दिनों के बाद दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से नीचे 371 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में है। बिहार का हाजीपुर एकमात्र शहर रहा जहां का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 403 दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली का स्थान रहा। वैसे दिल्ली के 35 निगरानी केंद्रों के डाटा में से सिर्फ छह केंद्रों ने वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की जबकि 28 केंद्रों में यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली के कई इलाकों में आज भी 400 से ऊपर एक्यूआई दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा 424 जहांगीरपुरी का है।
दिल्ली में कहां कितना है एक्यूआई
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग एक्यूआई दर्ज किया गया है। आनंद विहार में 457, अशोक विहार में 455, चांदनी चौक में 439, आरके पुरम में 421 एक्यूआई दर्ज किया गया है जो कि गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। बता दें कि 0-5- एक्यूआई को अच्छा, 51-100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101-200 एक्यूआई मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बेहद खराब और 401-500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी माना जाता है। इसके उपर एक्यूआई के जाने पर इसे बेहद गंभीर की श्रेणी में रखा जाता है। स्मॉग के कारण दिल्ली में आने-जाने वाली ट्रेनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनसाधारण एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर जाने वाली ट्रेन 661 मिनट लेट हो गई। वहीं हजर निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 110 मिनट लेट हो गई। वहीं रुनिचा एक्सप्रेस 24 मिनट देरी से चल रही है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
वीडियो3 days ago
VIDEO: गले से नोटों की माला चुराकर भाग रहे चोर को दूल्हे ने डाले पर चढ़कर पकड़ा, फिर कर दी कुटाई
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति