Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतारी गई अधिकारियों की टीम

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 के दिव्य और भव्य आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष क्षेत्रों में तैनात किया जा रहा है। इन अधिकारियों पर विभिन्न गतिविधियों की देखरेख और प्रबंधन का दायित्व होगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रयागराज के द्वारा अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के अनुसार कार्यक्षेत्र सौंप दिए हैं। मेला आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किया गया है।

क्षेत्र की व्यवस्था देखेंगे अधिकारी

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार महाकुम्भ-2025 के किसी भी कार्य के लिए अधोहस्ताक्षरी के आदेशानुसार सभी आवश्यक कार्यवाही के प्रभारी होंगे। वहीं, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनय कुमार सिंह झूसी और आस-पास के क्षेत्र का सम्पूर्ण प्रबंधन देखेंगे। अपर जिलाधिकारी (भूलेख) कुँवर पंकज नैनी और उसके आस-पास के क्षेत्र का कार्य देखेंगे, जबकि अपर जिलाधिकारी (नजूल) प्रदीप कुमार के पास फाफामऊ और आस-पास के क्षेत्र की जिम्मेदारी होगी। अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार को नगर क्षेत्र की सम्पूर्ण देखरेख का जिम्मा दिया गया है तो अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूजा मिश्रा को आईसीसीसी (प्रयागराज मेला प्राधिकरण) में स्थित कंट्रोल रूम का प्रभार सौंपा गया है।

रेलवे स्टेशन और होल्डिंग एरिया की व्यवस्था का होगा जिम्मा

इसके अतिरिक्त महाकुम्भ-2025 के प्रमुख स्नान पर्व को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों एवं भक्तजनों की भीड़ के दृष्टिगत नोडल/सहायक नोडल अधिकारी, सेक्टरवार अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। पीडीए वीसी अमित पाल शर्मा को प्रयागराज जंक्शन का नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) सुदामा वर्मा को सूबेदारगंज और अपार नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव रामबाग रेलवे स्टेशन के नोडल होंगे। इसी तरह, अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) संदीप तिवारी प्रयाग रेलवे स्टेशन, ओएसडी पीडीए संजीव कुमार उपाध्याय फाफामऊ रेलवे स्टेशन, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रेरणा गौतम प्रयाग संगम, अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय दारागंज रेलवे स्टेशन के नोडल होंगे। अपर उप जिलाधिकारी सदर गणेश कनौजिया को झूसी रेलवे स्टेशन, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) करछना, जूही प्रसाद को नैनी रेलवे स्टेशन और उप जिलाधिकारी जयजीत कौर को छिंवकी-नैनी रेलवे स्टेशन का नोडल बनाया गया है। ये सभी नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्था देखेंगे। इसके साथ ही समस्त होल्डिंग एरिया की व्यवस्था हेतु भी नोडल, सहायक नोडल और सेक्टर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग, 300 मोटरसाइकिल जलकर खाक

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग लगने की घटना से बड़ा हादसा हो गया। आग की चपेट में आने से यहां खड़ी 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जीआरपी के पीछे बने बाइक स्टैंड की यह घटना है। आरपीएफ, जीआरपी और फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर किसी तरह काबू पा लिया।

यह घटना वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर हुई। इसकी चपेट में आने से 300 मोटरसाइकिल जल गई। आग वहां लगी, जहां रेलवे में कार्यरत कर्मचारी अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं। इस घटना को वक्त रहते फायर ब्रिगेड और जीआरपी-RPF में मिलकर काबू किया। इससे किसी तरह का बड़ा हादसा होने से बच गया।

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

सबसे ज़्यादा नुकसान रेलवे कर्मचारियों का हुआ क्यूंकि सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन पार्किंग में उन्हीं के थे. आग लगने के कारण को लेकर रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं. पार्किंग से अक्सर तेल चोरी की शिकायत पहले से मिलती रही थी .बाइक से पेट्रोल निकाल लिए जाता था. इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई हो सकता है कि तेल चोरी के दौरान ही आग लगी हो. इस एंगल को ध्यान में रखकर भी जांच हो रही है. रेल कर्मचारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस दुर्घटना में अच्छी बात ये रही कि इसमें किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Continue Reading

Trending