Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम मोहन यादव से मुलाकात करने पहुंचे नए पुलिस मुखिया कैलाश मकवाना

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए पुलिस मुखिया कैलाश मकवाना ने मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की. मकवाना ने पुलिस विभाग में आमूलचूल परिवर्तन कर उसे और भी प्रोफेशनल बनाने का दावा किया है. इसके अलावा सिंहस्थ 2028 को लेकर 1 साल तक पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की भी तैयारी की जा रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास गृह विभाग का भी चार्ज भी है ऐसे में डीजीपी कैलाश मकवाना उनसे मिलने पहुंचे. पुलिस मुखिया ने मध्य प्रदेश में आने वाले समय में चलाई जाने वाले अभियानों को लेकर सीएम यादव को जानकारी दी. साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के प्रमुख का दायित्व सौंपे जाने पर मुख्यमंत्री का आभार भी जताया.

सिंहस्थ 2028 पुलिस की प्राथमिकताओं में शुमार’

कैलाश मकवाना ने सिंहस्थ 2028 को पुलिस विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार किया है. उन्होंने कहा है कि वे साल 2004 के सिंहस्थ के दौरान डीआईजी इंटेलिजेंस होने के साथ-साथ सिंहस्थ में सेवा देने वाले अधिकारियों में शामिल थे. डीजीपी ने कहा कि सिंहस्थ 2004 और 2016 की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसके लिए पुलिस विभाग में प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण 1 वर्ष तक चलेगा.

Continue Reading

अन्य राज्य

महाराष्ट्र में कल शपथ ग्रहण समारोह, देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लगी मोहर

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है। इस बीच देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जा चुका है। विधायक दल का नेता चुने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल से उन्होंने मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने महायुति के नेताओं को सरकार बनाने का न्यौता दे दिया है।

राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने का न्यौता दिए जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने समर्थन पत्र दिया है। वहीं एनसीपी के अजित पवार ने भी अपना समर्थन पत्र दिया है। कितने नेता शपथ लेंगे, इसकी जानकारी शाम को दी जाएगी।

राज्यपाल ने महायुति को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है. फडणवीस ने बताया, हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए. राज्यपाल ने सभी अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं. हम सभी महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे. अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला लिया जाएगा.

शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा. हम शाम तक तय कर लेंगे कि कल कौन-कौन शपथ लेंगे. कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वे इस सरकार में हमारे साथ रहें. मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे. हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे.

Continue Reading

Trending