गुजरात
गुजरात के सूरत में बीजेपी की महिला नेता दीपिका पटेल ने की आत्महत्या
सूरत। गुजरात के सूरत में बीजेपी की महिला नेता द्वारा आत्महत्या का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दीपिका पटेल सूरत बीजेपी महानगर में वार्ड 30 के महिला मोर्चा की अध्यक्ष थीं। दीपिका पटेल ने अपने ही घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। दीपिका पटेल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। युवा महिला नेता के एकाएक सुसाइड करने से बीजेपी में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस ने दीपिका पटेल को मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगाल रही है।
बीजेपी पार्षद को किया आखिरी फोन
34 साल की दीपिका सूरत के अलथाण इलाके में रहती थीं। दीपिका की शादी नरेशभाई पटेल के साथ हुई थी। परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। पति खेती का काम करते हैं और दीपिकाबेन बीजेपी से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई थी। बीजेपी ने दीपिका को वार्ड 30 की महिला मोर्चा की अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी हुई थी। दीपिका दो साल पहले ही बीजेपी के पार्षद चिराग सोलंकी के संपर्क में आई थी। दीपिका पटेल के सुसाइड करने से पहले के घर के बाहर की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस के सूत्रों से जानकारी सामने आई कि दीपिका ने आखिरी बार सूरत नगर निगम में पार्षद चिराग सोलंकी को आखिरी बार कॉल की थी।
मैं आत्महत्या कर रही हूं.
इस आखिरी कॉल में दीपिका ने चिराग से कहा था कि मैं आत्महत्या कर रही हूं। इसके बाद चिराग साेलंकी दीपिका के घर पहुंचे थे। इसकी सीसीटीवी में पुष्टि हुई है। पुलिस ने परिवार के आरोपों के बाद बीजेपी के पार्षद चिराग सोलंकी से तीन घंटे तक पूछाताछ की है। परिवार ने पुलिस ने तटस्थ जांच की मांग की है। यह भी सामने आया था कि दीपिका के फोन नहीं उठाने पर चिराग ने दीपिका के घर का रुख किया था। पुलिस दीपिका के आत्महत्या करने के कारणों को लेकर छानबीन कर रही है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि क्या दीपिका को कोई ब्लैकमेल कर रहा था? जिसके बाद दीपिका ने जान दे दी। डीसीपी (जोन-4) विजयसिंह गुर्जर के अनुसार डॉक्टरों ने फांसी के कारण मौत की पुष्टि की है। गुर्जर ने कहा कि पटेल ने यह कदम उठाने से पहले सोलंकी को फोन किया था।
गुजरात
गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी में ब्लास्ट, चार कर्मचारियों की मौत
गुजरात। गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी के ब्लास्ट की बड़ी घटना सामने आई। इस घटना में वहां काम कर रहे चार कर्मचरियों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रासायनिक प्रक्रिया के दौरान विस्फोट हुआ। इस दौरान वहां पर काम कर रहे चार मजदूरों इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद उनकी मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि एमई प्लांट में स्टीम प्रेशर पाइप फटने के कारण ब्लास्ट हुआ। सूचना पर फैक्टरी इंसपेक्टर, जीपीसीबी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
कब क्या हुआ?
जानकारी के अनुसार भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट हुआ। इसमें चार श्रमिकों की मौत हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब श्रमिक औद्योगिक अपशिष्ट उपचार करने वाली कंपनी ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे। चावड़ा ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद3 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
उत्तराखंड2 days ago
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
-
मनोरंजन2 days ago
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास का एलान कर फैंस को चौंकाया, समर्थन के लिए लोगों को बोला थैंक्स