झारखण्ड
झारखंड हाईकोर्ट से सीएम हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, व्यक्तिगत पेशी से दी छूट
रांची। झारखंड हाईकोर्ट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुधवार को बड़ी राहत मिली। अदालत ने उन्हें ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में रांची की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होने से छूट दे दी। जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की बेंच ने इस पर ईडी को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को तय की गई है। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने से छूट की मांग वाली सोरेन की याचिका 25 नवंबर को खारिज कर दी थी और उन्हें 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया था।
इस आदेश के खिलाफ हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिस पर बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता पीयूष चित्रेश, दीपांकर रॉय और श्रेय मिश्रा ने बहस की। ईडी की ओर से सीजेएम कोर्ट में हेमंत सोरेन के खिलाफ 19 फरवरी, 2024 को शिकायतवाद दर्ज कराया गया था। इसमें एजेंसी ने बताया है कि जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को दस समन भेजे गए थे। लेकिन, इनमें से मात्र दो समन पर वह उपस्थित हुए। यह पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की धारा 63 एवं आईपीसी की धारा 174 के तहत गैरकानूनी है।
झारखण्ड
मंईयां सम्मान योजना : महिलाओं के खाते में जनवरी में आएंगे 5000 रु
रांची। मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत आने वाली महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जनवरी में इस योजना का लाभ जिन महिलाओं को मिल रहा है उन्हें 2500 रुपए नहीं, 5000 रुपए मिलेंगे। उनके खाते में 2500-2500 रुपए की 2 किस्तें ट्रांसफर की जाएगी। इसके तहत दिसंबर-2024 की राशि 6 जनवरी तथा जनवरी-2025 की 11 जनवरी को जारी की जाएगी।
राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत छह जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम नामकोम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 56 लाख महिला लाभुकों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। हालांकि, कई लाभुकों के खाते में पहले ही राशि हस्तांतरित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से पांच लाभुकों को राशि प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में महिलाएं भाग लेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने पहले ही राशि सभी जिलों को जारी कर दी है।छह जनवरी को महिलाओं के खाते में राशि पहुंचने की सूचना उनके मोबाइल पर भेजी जाएगी, जिसके लिए राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ बल्क एसएमएस का पैक खरीदा है।
पहले यह कार्यक्रम 28 दिसंबर को ही आयोजित होनेवाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बताते चलें कि इस योजना के तहत मिलनेवाली राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये कर दी गई है।
-
नेशनल3 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
खेल-कूद3 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इजरायल का गाजा पर जोरदार हवाई हमला, डीजीपी समेत 70 फिलिस्तीनियों की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
मुंबई: बेटी ने की मां की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को झटका, हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने वाली याचिका की खारिज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भव्य महाकुम्भ: 200 सड़कों का हुआ निर्माण और विकास, 3 लाख से अधिक पौधरोपण