Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कजाकिस्तान से रूस जा रहे एक विमान में बुधवार (25 दिसंबर) को अचानक से आग लग गई। इस हादसे में कुल 72 लोग सवार थे। इस विमान हादसे में अब मृतकों की संख्या 38 तक जा पहुंची है। कजाकिस्तान के मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बाकी लोगों को बचा लिया गया है। एक वीडियो में दिखाया गया है कि विमान तेजी से ऊंचाई से नीचे की ओर गिर रहा है और दाईं ओर झुकना शुरू कर देता है। बाद में यह एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में घिर गया।

हादसे को लेकर रूसी एविएशन रेग्युलेटरी ने बताया कि विमान से पक्षी के टकराने की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में विमान पायलट की होशियारी की वजह से 30 से ज्यादा लोगों की जान बचा ली गई है। कजाकिस्तानी अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये हादसा अक्तौ शहर के नजदीक हुई थी जब विमान अपने निर्धारित रूट से भटक गया था।

मीडिया से बातचीत करते हुए अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया कि विमान में सवार लोगों में से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। कजाकिस्तानी डिप्टी पीएम ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि विमान हादस में अब तक मौत का आंकड़ा 38 तक जा पहुंचा है। कजाकिस्तान परिवहन मंत्रालय ने सोशल मीडिया के टेलीग्राम प्लेटफॉर्म पर लिखा है, “बाकू-ग्रोज़नी मार्ग पर चलने वाला एक विमान अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह अजरबैजान एयरलाइंस का विमान है।”

 

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई आतंकी हमलों का गुनहगार और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के डिप्टी चीफ हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया से इस बात की जानकारी मिली है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई है। हाफिज अब्दुल रहमान मक्की 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार था।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की पुष्टि की गई है। जमात-उद-दावा (जेयूडी) के एक अधिकारी ने बताया कि मक्की को 27 दिसंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ा और उसने अस्पताल में आखिरी सांस ली। आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तान के भीतर ही गुमनाम की तरह जिंदगी काटने लगा था। वो इसलिए कि 2020 में आतंकवाद निरोधी अदालत ने मक्की को आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए 6 महीने की कैद की सजा सुनाई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को कई बीमारियां लग चुकी थीं। वो काफी समय से अस्वस्थ चल रहा था। पिछले दिनों वो लाहौर के निजी अस्पताल में गंभीर मधुमेह का इलाज करा रहा था। इसी दौरान मक्की को हार्ट अटैक आया और वो मर गया।

Continue Reading

Trending