Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

IND vs AUS 4th Test : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 311/6

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 65 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। कोंस्टास के अलावा ख्वाजा, लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने भी फिफ्टी जड़ा। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट हासिल किए।

इससे पहले भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला। रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि वह ओपन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी। नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोनस्टास और चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला।

भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारत जीता था। एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया जीता था। बारिश से प्रभावित ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद यह पहला टेस्ट है।

 

खेल-कूद

IND VS AUS: जायसवाल 82 पर रन आउट, भारत ने 164 पर 5 विकेट गंवाए

Published

on

Loading

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 164 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है। एक समय 153 रन पर भारत ने दो विकेट गंवाए थे, लेकिन फिर जायसवाल के रन आउट होते ही मैच का पासा पलट गया। भारत ने सिर्फ 6 रनों के भीतर तीन विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 82, विराट कोहली 36, केएल राहुल 24, रोहित शर्मा 03 और आकाशदीप शून्य पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट झटके।

फिलहाल ऋषभ पंत छह और रवींद्र जडेजा चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। अब इस जोड़ी पर कल तीसरे दिन भारत को संकट से बाहर निकालने की बड़ी जिम्मेदारी है। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय पारी शुरू होने के बाद जल्दी ही कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट चटकाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। रोहित ने पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस की गेंद पर स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच होने से पहले 5 गेंदों पर 3 रन बनाए। उस समय भारत का स्कोर 8 रन था।

इसके बाद भारत के 51 रन के स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गिरा। राहुल कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले 42 गेंदों पर 24 रन बनाए। जायसवाल और विराट कोहली ने इसके बाद पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और ढीली गेंदों पर आक्रामक शॉट खेले। जायसवाल कुछ ज्यादा आक्रामक थे।

इस वक़्त ऐसा लग रहा था कि भारत अब अच्छी स्थिति में आ रहा है। खेल अच्छा चल रहा था और दोनों बल्लेबाज़ काफ़ी रन भी बटोर रहे थे। लेकिन दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने से सिर्फ़ 16-17 मिनट पहले कुछ ऐसा हुआ, जिससे भारत फिर से दबाव में आ गया। जायसवाल ने मिड ऑन के फ़ील्डर के पास गेंद को ड्राइव किया और रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन रन आउट हो गए। कोहली, जो 82 गेंदों तक धैर्यपूर्वक बल्लेबाज़ी कर रहे थे और ऑफ़ साइड में शॉट लगाने से बच रहे थे, लेकिन जायसवाल के आउट होने के बाद सातवें-आठवें स्टंप की गेंद पर छेड़छाड़ करते हुए, वह विकेटकीपर को कैच दे बैठे।

इसके बाद पिछले मैच में भारत के लिए संकटमोचक साबित हुए और फ़ॉलोऑन बचाने वाले आकाशदीप भी जल्द पवेलियन लौट गए। इस मैच में कई मौकों पर ऐसा लगा कि भारत सफल वापसी कर सकता है, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। जायसवाल ने 118 गेंदों पर 82 रन की अपनी पारी में अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया। विराट कोहली 86 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 36 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान, 237/2 के स्कोर से उनका स्कोर 246/5 हो गया था। लेकिन स्टीव स्मिथ ने निचले मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 474 तक पहुंचा दिया। दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर स्मिथ और पैट कमिंस ने शानदार शतकीय साझेदारी की। पहले सत्र में सिर्फ़ एक ही विकेट गिरा और ऑस्ट्रेलिया ने 142 रन जोड़े। स्टीव स्मिथ ने 140 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना 34वां टेस्ट शतक पूरा किया। उनके शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन का विशाल स्कोर बनाया। उन्हें कमिंस (49) और मिशेल स्टार्क (15) से भी बहुमूल्य समर्थन मिला, जिन्होंने क्रमशः 112 और 44 रन की साझेदारियां कीं, जिससे मेजबान टीम ने मेहमान टीम के गेंदबाजी लाइन-अप को कमजोर कर दिया।

Continue Reading

Trending