नेशनल
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर विवाद
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने से कुछ घंटे पहले उनके स्मारक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सियासी बयानबाजी में कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है और कहा कि कम से कम मनमोहन सिंह के नाम पर गंदी राजनीति का खेल ना खेलें। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उसी स्थान पर मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की संभावना तलाशने के बारे में बात की थी, जहां उनका आज अंतिम संस्कार होगा।
कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा, “यह राजनेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के अंतिम संस्कार के स्थान पर उनके स्मारक बनाने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए है।” इसे लेकर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, केंद्र सरकार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि डॉक्टर मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित की जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीच दाह संस्कार और अन्य औपचारिकताएं आगे बढ़ सकती हैं।
कांग्रेस ने लगाया आरोप, भाजपा ने दिया जवाब
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भी भाजपा पर तुरंत हमला बोलते हुए कहा कि लोग यह समझने में असमर्थ हैं कि केंद्र स्मारक के लिए स्थान क्यों नहीं ढूंढ सका, उन्होंने इसे भारत के पहले सिख प्रधान मंत्री का अपमान बताया।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, “यह बहुत दुखद है और इस विषय पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए… यह निंदनीय है कि देश की सेवा करने वाले प्रधानमंत्री को एक छोटी सी जगह आवंटित नहीं की जा रही है…”
कांग्रेस सांसद और पार्टी के पंजाब प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा, “हम मांग कर रहे हैं कि सरकार स्मारक के लिए जगह मुहैया कराए। अगर अटल बिहारी वाजपेयी को जगह दी जा सकती है, तो मनमोहन सिंह को क्यों नहीं? वह देश के एकमात्र सिख प्रधानमंत्री थे…जब स्मारक बनेगा, तो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी…”
कांग्रेस नेताओं के आरोप पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस को डॉक्टर सिंह की मौत पर गंदी राजनीति बंद करनी चाहिए। पार्टी के एक बयान में कहा गया है, “कांग्रेस को याद करना चाहिए कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी की मृत्यु के बाद उनके साथ कैसा व्यवहार किया था।”
निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार
देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दर्शन के लिए आज सुबह 8.30 बजे से एक घंटे के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में रखा जाएगा। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सिंह की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह 9.30 बजे मुख्यालय से श्मशान घाट तक शुरू होगी। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार सुबह 11.45 बजे नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा।
नेशनल
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को किया आग के हवाले
परभणी। महाराष्ट्र के परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को आग लगा दी. गंगाखेड़ नाका इलाके में पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. आरोपी का गुस्सा इस बात पर था कि उसकी पत्नी ने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया था. वारदात 26 दिसंबर की रात की है. पति की हैवानियत पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
मृतका की पहचान 34 वर्षीय मैना काले के रूप में हुई है.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मैना की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मैना की बहन ने बताया कि आरोपी पति, कुंडलिक उत्तम काले अक्सर अपनी पत्नी को ताने मारता था और गाली-गलौज करता था. क्योंकि उनके घर में तीन बेटियां थीं. इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे.
पड़ोसियों ने की बचाने की कोशिश
26 दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था. उसी वक्त पति आपे से बाहर हो गया और कुंडलिक ने अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगते ही मैना चीखते हुए इधर-उधर भागने लगी. पड़ोसियों ने मैना को बचाने की कोशिश की लेकिन पेट्रोल के कारण आग तेजी से फैल गई थी और बुझाना मुश्किल हो गया था. आग बुझने के बाद मैना गंभीर रूप से झुलस गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर आरोपी कुंडलिक काले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में गहन पूछताछ कर रही है लेकिन जांच पूरी होने तक अधिकारी कोई भी बयान देने को तैयार नहीं हैं.
घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और उनका मानना है कि यह समाज की उस मानसिकता को दर्शाता है, जिसमें बेटियों के जन्म को लेकर नकारात्मक सोच बनी हुई है.
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है वो मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था : जो बाइडेन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
-
खेल-कूद2 days ago
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
लालू यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद, कहा- उन्होंने हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया
-
नेशनल1 day ago
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सुविधाएं रोकना चाहती है बीजेपी: अरविंद केजरीवाल