उत्तर प्रदेश
लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बाजार जा रही महिला के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बाजार जा रही एक महिला को तीन लोगों ने अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सड़क किनारे फेंक गए। महिला ने थाने पर सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि महिला का पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन वह बयान में बदल गई थी।
हरदोई निवासी महिला पति के साथ गोमतीनगर में रहती है। महिला के मुताबिक चार अक्टूबर को रात बहन के साथ खरगापुर सब्जी मंडी गई थी। वहां से करीब आठ बजे लौटते समय हरदोई खुर्दामदारपुर निवासी अशोक, अनुज और मुन्ना ने उसको पकड़ लिया। विरोध पर मुंह पर गमछा बांध दिया। उसके बाद रेलवे स्टेशन के पास खाली जगह पर गैंगरेप किया। बहन किसी तरह जान बचाकर शोर मचाते हुए सब्जी मंडी की ओर भाग गई। वहां एक बाइक सवार के मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके साथ खोजबीन की, लेकिन तब तक आरोपी गैंगरेप करके भाग निकले थे। पीड़िता का आरोप है कि उसने उसी दिन कंट्रोल रूम पर सूचना देने के साथ पुलिस चौकी पर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने 15 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते उसने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर 24 दिसंबर को तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज की गई।
महिला ने अपना बयान बदला
गोमतीनगर इंस्पेक्टर का कहना है कि महिला का पहले भी मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन वह 164 के बयान में पलट गई थी। इसके बाद मामले में चार्जशीट लगा दी गई थी। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश
दिल्ली पहुंचकर सीएम योगी ने विशिष्ट अतिथियों को महाकुम्भ के लिए किया आमंत्रित
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की और प्रयागराज में होने जा रहे महाकुम्भ 2025 के लिए उन्हें आमंत्रित किया। सीएम योगी ने समस्त महानुभावों को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुम्भ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, कलश, महाकुम्भ से जुड़ा साहित्य और नव वर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की।
इन सभी विशिष्टजनों को 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी स्वयं शनिवार को दिल्ली में थे। उन्होंने सबसे पहले मिजोरम के राज्यपाल जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह से यूपी सदन में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया। इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें महाकुम्भ 2025 में आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। शिष्टाचार भेंट के साथ ही सीएम योगी ने सभी विशिष्टजनों को महाकुम्भ से संबंधित उपहार भी भेंट किए। इनमें महाकुम्भ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, महाकुम्भ की पहचान का प्रतीक कलश, महाकुम्भ संबंधी साहित्य समेत नव वर्ष का टेबल कैलेंडर और डायरी भेंट की। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर सभी विशिष्टजनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया।
उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ के शुभारंभ को अब महज 15 दिन का ही समय रह गया है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप योगी सरकार के मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के विशिष्ट और आमजनों को महाकुम्भ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को सीएम योगी भी दिल्ली में विशिष्ट लोगों को आमंत्रित करने पहुंचे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है वो मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था : जो बाइडेन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
-
खेल-कूद2 days ago
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
लालू यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद, कहा- उन्होंने हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया
-
नेशनल1 day ago
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सुविधाएं रोकना चाहती है बीजेपी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार