उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ऑनलाइन ठगी गैंग का भंडाफोड़, नेट बैंकिंग के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ऑनलाइन ठगी के गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। कानपुर के थाना कर्नलगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट और नेट बैंकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों के साथ लाखों रुपए का फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
दिल्ली के हैकर भी शामिल
डीसीपी सेंटर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक मदरसे के नाम पर आरोपी ठगी का गैंग चला रहे थे। इसमें दिल्ली के हैकर भी शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने अब तक उत्तर प्रदेश के अलग – अलग जिलों से कई लोगों को अपना निशाना बनाया है।
32 लाख रुपये का किया फ्रॉड
ठगों ने उनके अकाउंट से लाखों रुपए अपने खातों में ट्रांसफर किए हैं। हाल ही में आरोपियों द्वारा 32 लाख रुपए के फ्रॉड के मामले की पुलिस को जानकारी हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
अलग-अलग बैंक खाते में कराया ट्रांजेक्शन
पुलिस ने कहा कि साथ ही साथ आरोपी मौलाना यतीम बच्चों को मदरसे में पढ़ने के नाम पर भी लोगो से मोटी रकम की ठगी करता था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अब तक इनके पास से 40 लाख से ज्यादा की ठगी और अलग-अलग बैंक खाते में ट्रांजेक्शन कराया गया है।
उत्तर प्रदेश
कासगंज में चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को NIA की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
लखनऊ। यूपी के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दंगे में मारे गए चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को NIA स्पेशल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी दोषियों को गुरुवार को दोषी करार दिया था और शुक्रवार को सजा का ऐलान किया। कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी।
जिन दोषियों को उम्रकैद का सजा सुनाई गई है उनमें वसीम जावेद उर्फ वसीम, नसीम जावेद,मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा, आसिफ कुरैशी उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी, अकरम, तौफीक, खिल्लन, शवाब अली खान, राहत ,सलमान ,मोहसिन, आसिफ जिमवाला, साकिब, बबलू, निशु उर्फ जीशान, वासिफ, इमरान, शमशाद ,जफर, साकिर ,खालिद परवेज ,फैजान ,इमरान ,साकिर, मोहम्मद आमिर रफी, कासगंज जेल में बंद मुनाजिर और कोर्ट में सरेंडर हुए सलीम शामिल हैं।
चंदन की हत्या के बाद हुए थे कई दिन दंगे
विश्व हिंदू परिषद और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता करीब 100 मोटर साइकिलों पर तिरंगा और भगवा झंडा लेकर निकले थे। इस तिरंगा यात्रा में ABVP कार्यकर्ता चंदन गुप्ता भी शामिल था। यात्रा के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने झड़प हो गई थी। इसके बाद दंगा भड़क गया था। इसमें चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसकी मौत के बाद कासगंज में हालात कई दिनों तक खराब हो थे। कासगंज में करीब एक हफ्ते तक दंगे हुए थे।
-
नेशनल3 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इस देश में नहीं मिलेगा किसी को मृत्युदंड, जानें क्या है वजह
-
नेशनल2 days ago
नए साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसा, चार की मौत 2 घायल
-
नेशनल2 days ago
राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना
-
नेशनल3 days ago
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं
-
राजनीति2 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज