पंजाब
पंजाब सरकार ने कृषि मंडीकरण को लेकर तैयार की नई राष्ट्रीय नीति
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कृषि मंडीकरण को लेकर तैयार नई राष्ट्रीय नीति के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पास कराने का फैसला लिया है। इसके लिए जनवरी के पहले ही हफ्ते में विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को यह ड्राफ्ट भेजा है, ताकि हितधारकों के सुझाव लिए जा सकें। इस मुद्दे पर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का समर्थन कांग्रेस ने भी किया है। केंद्र सरकार की इस नई नीति का किसान, आढ़ती व शेलर मालिक लगातार विरोध कर रहे हैं। हाल ही में पंजाब के किसानों ने इस मुद्दे को लेकर सूबे के कृषि मंत्री से मुलाकात भी की थी।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
विधानसभा सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। जिस तरह से पिछले कुछ समय में प्रदेश के थानों पर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। एक-दो दिन में कैबिनेट की बैठक भी बुलाई जा सकती है, ताकि महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी जा सके।
सरकार की तरफ से प्रमुख रूप से राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि राज्य को आर्थिक संकट से बाहर निकाला जा सके। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की स्थिति ठीक नहीं है। अब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, क्योंकि लगातार आतंकी राज्य के थानों को निशाना बना रहे हैं। नई कृषि मंडीकरण नीति के प्रस्ताव का विपक्ष विरोध करेगा।
केंद्र सरकार ने जो तीन कानून वापस लिए थे, उन्हीं के प्रावधानों को अब इस नीति के जरिये वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे मौजूदा मंडी सिस्टम को खत्म होगा। इसी तरह कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडिड्यां ने दो बैठकें करने के बाद कहा है कि सरकार की तरफ से इस नीति पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। नीति का किसानों पर क्या प्रभाव होगा, यह जानने का प्रयास किया जा रहा है।
कैबिनेट में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ाने का आएगा प्रस्ताव
इसी तरह कैबिनेट बैठक में भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है। इसमें इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में इको सेंसटिव जोन बढ़ाने और ईडब्ल्यूएस हाउसिंग प्रोजेक्टों की जमीन नीलामी में बेचना शामिल है। सरकार औद्योगिक क्षेत्र की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव ला सकती है।
इससे सरकार को कम से कम 800 से 900 करोड़ रुपये के राजस्व के रूप में अतिरिक्त आमदन की उम्मीद है। प्राइवेट प्रोजेक्टों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित की गई भूमि को सरकार नीलामी में बेचने की योजना बना रही है। प्राइवेट रियल एस्टेट मालिक सरकार से इसे खरीद सकेंगे। सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में इको सेंसटिव जोन (ईएसजेड) बढ़ाने का भी प्रस्ताव लाया जा सकता है। तीन किलोमीटर के दायरे तक ईएसजेड बनाने की सिफारिश की गई थी, लेकिन उसका विरोध हुआ था। यही कारण है कि अब कुछ बदलाव करके यह प्रस्ताव लाया जा सकता है।
पंजाब
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी आम आदमी पार्टी में शामिल
चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी साल के पहले दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. चंडीगढ़ में सीएम आवास पर उन्होंने पार्टी का दामन था. मुख्यमंत्री भगवंत सीएम मान ने उनका पार्टी में स्वागत किया. बीएसपी ने जसबीर सिंह गढ़ी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
टीम रंगला पंजाब का कारवां बढ़ रहा- सीएम मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, “आज पंजाब में आम आदमी पार्टी के परिवार में बढ़ोतरी हुई है. पंजाब BSP के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर नेता जसबीर सिंह गढ़ी आज हमारे परिवार में शामिल हुए हैं. मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ. टीम रंगला पंजाब का यह कारवाँ लगातार बढ़ रहा है.
नवंबर में बसपा ने जसबीर गढ़ी को किया था निष्कासित
बीते नवंबर में बसपा ने जसबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे और पार्टी ने कार्रवाई की. पार्टी की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद जसबीर ने कहा था कि वो नेतृत्व को 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट की बिक्री के बारे में बताना चाहते थे लेकिन उन्हें निष्कासित कर दिया गया.
लोकसभा चुनाव में बसपा ने दिया था टिकट
बीते लोकसभा चुनाव में बसपा ने जसबीर सिंह गढ़ी को आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारा था. यहां से आप ने मालविंदर सिंह कंग को मैदान में उतारा था. कांग्रेस की तरफ से विजय इंदर सिंगला उम्मीदवार थे. जसबीर को हार का सामना करना पड़ा. वो इस सीट पर पांचवें नंबर पर रहे. मालविंदर सिंह कंग को विजेता बने और उन्हें कुल 313217 वोट मिले. जसबीर को 90157 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंदर 302371 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.
-
नेशनल3 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इस देश में नहीं मिलेगा किसी को मृत्युदंड, जानें क्या है वजह
-
नेशनल2 days ago
नए साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसा, चार की मौत 2 घायल
-
नेशनल2 days ago
राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना
-
नेशनल3 days ago
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं
-
राजनीति2 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज