झारखण्ड
मैंने जो कहा, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया : हेमंत सोरेन
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जो मैंने कहा, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया. दिसंबर से महिलाओं के खाते में 25-25 सौ रुपये भेजेा जाने लगे हैं. 28 दिसंबर को सीएम नामकुम में कार्यक्रम आयोजित कर खाते में राशि भेजने की योजना का शुभारंभ करनेवाले थे, लेकिन राष्ट्रीय शोक की वजह से इसे टाल दिया गया.
सीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के निधन के कारण मंईयां सम्मान का 28 दिसंबर काे होनेवाला कार्यक्रम टाल दिया गया है. हालांकि मैंने जो वादा अपने राज्य की महान जनता से किया था, उसे पूरा कर रहा हूं. हर मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में हर माह 2500 रुपये भेजे जायेंगे.
राज्यभर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर 28 दिसंबर को ही मंईयां सम्मान योजना को लेकर होर्डिंग्स लगाये गये हैं. जिसमें लिखा हुआ है देश में पहली बार झारखंड दे रहा बहन-बेटियों को खुशियों का उपहार, 2500 रुपये मासिक, हर मंईयां को हर साल 30 हजार रुपये दिये जायेंगे. नेक इरादा, निभाया वाद. पिंक कलर में ये होर्डिंग्स लगाये गये हैं.
झारखण्ड
सीएम हेमंत सोरेन आज सरायकेला के खरसावां गोलीकांड के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
सरायकेला। सीएम हेमंत सोरेन का आज शहीद दिवस के अवसर पर सरायकेला जिले के खरसावां शहीद स्थल में आगमन और भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान यातायात सुगम बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा कुछ मार्गों पर वाहनों की नो-एंट्री लागू की गई है।
सरायकेला बिरसा चौक से कोरसे मुंडा चौक तक 1 जनवरी की सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक, आमदा राज खरसावां से कोरसे मुंडा चौक तक, सीनी से +2 हाई स्कूल रोड खरसावां तक, कुचाई से खरसावां कोरसे मुंडा चौक तक और रडगांव से कोरसे मुंडा चौक तक सभी प्रकार के व्यावसायिक (बड़े) वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। रात दस बजे के बाद से वाहनों का आवागमन पुनः शुरू हो जाएगा।
यातायात प्रतिबंधों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए संबंधित विभागों और पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश की प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। साथ ही, दैनिक समाचार पत्रों में इस सूचना के प्रकाशन हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को निर्देश दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जारी इस आदेश का उद्देश्य, आयोजन के दौरान जनता की सुरक्षा और यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है।
-
नेशनल3 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
नेशनल2 days ago
नए साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसा, चार की मौत 2 घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इस देश में नहीं मिलेगा किसी को मृत्युदंड, जानें क्या है वजह
-
नेशनल3 days ago
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं
-
राजनीति3 days ago
ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, ‘हम दिल्ली और बिहार में लड़ेंगे चुनाव
-
नेशनल2 days ago
राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज