छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के मासिक भत्तों में किया संशोधन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को नए साल का बड़ा तोहफा साय सरकार ने दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कर्मचारियों के हित में नई पहल करते हुए सरकार ने कर्मचारियों के मासिक भत्तों में संशोधन किया है। इससे कर्मचारियों का कार्य प्रदर्शन बेहतर होगा। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार द्वारा संशोधित भत्ते के लिए राजस्व निरीक्षकों, विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक), सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंड पंप तकनीशियनों के वर्तमान मासिक भत्ते के दर में संशोधन किया गया है।
सीएम साय के आदेश के बाद प्रदेश के कर्मचारियों का मासिक भत्ता दर 350 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा। इसी तरह जिला और तहसील स्तर के राजस्व विभाग के भृत्य एवं जमादार, वन विभाग और राजस्व विभाग के चेन मैन, न्यायिक एवं वाणिज्यक कर विभाग के प्रोसेस सर्वर और ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों के वर्तमान दर 300 रुपये प्रति माह में संशोधन कर 1000 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा. यात्रा भत्ता की अन्य शर्तें एवं नियम पहले जैसी ही रहेंगी।
छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा है कि आने वाला साल सबके लिए नई ऊर्जा और समृद्धि लेकर आए। सीएम ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नए साल पर हम सबको नया संकल्प अपने जीवन के लिए लेना चाहिए। हमें नए संकल्प और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने का संकल्प लिया था। छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से हमने वो गारंटी पूरी की। सरकार बनने के पहले दिन से लेकर आजतक हम मोदी की गारंटी और जनता के हित में काम कर रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि जनता के हर वर्ग तक सरकार का फायदा पहुंचे, जिसमें हम पूरी तरह से सफल हुए हैं।
-
नेशनल3 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
नेशनल2 days ago
नए साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसा, चार की मौत 2 घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इस देश में नहीं मिलेगा किसी को मृत्युदंड, जानें क्या है वजह
-
नेशनल3 days ago
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना
-
राजनीति3 days ago
ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, ‘हम दिल्ली और बिहार में लड़ेंगे चुनाव
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज