प्रादेशिक
कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर से निकला नोटों का पहाड़, सोने चांदी की मिली ईंटें
भोपाल। जिस शख्रस के घर से नोटों का पहाड़, सोने चांदी की ईंटें मिलीं, तीन तीन जांच एजेंसियां उस कांस्टेबल सौरभ शर्मा की तलाश में खाक छान रही है। अबतक उसका पता ठिकाना नहीं मिल पाया है। बता दें कि यह मामला 19 दिसंबर को भोपाल जिले के एक गांव में एक लावारिस वाहन से 11 करोड़ रुपये की नकदी और 52 किलो सोने की जब्ती से जुड़ा है। इस मामले का आरोपी सौरभ शर्मा कौन हैं और उसे कथित तौर पर इतने बड़े पैमाने पर संपत्ति कैसे अर्जित की? यह जानने को हर कोई बेचैन है।
जानिए कौन है सौरभ शर्मा
ग्वालियर का रहने वाला सौरभ शर्मा उर्फ चीनू पूर्व सिविल सेवा अभ्यर्थी है। जाहिर तौर पर वह सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उसी समूह का हिस्सा था, जिस पर बहुप्रशंसित फिल्म 12वीं फेल आधारित है। यहां तक कि उसने राज्य सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू तक दे चुका है। सौरभ के पिता, जो एक सरकारी कर्मचारी थे, के निधन के बाद, शर्मा ने परिवहन विभाग में एक कांस्टेबल के रूप में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्राप्त की।
सूत्रों के मुताबिक, सौरभ शर्मा ने रिश्वतखोरी के लिए कुख्यात विभाग में काम करने के गुर जल्दी ही सीख लिए थे और अनुकंपा के आधार पर उसकी नियुक्ति विवादों में घिर गई जिसके कारण शर्मा को अंततः इस्तीफा देना पड़ा था। फिर उसने एक निर्माण व्यवसाय शुरू किया, जो कथित तौर पर अन्य गतिविधियों का एक माध्यम भर था।
कार में मिले थे कैश और गोल्ड
19 दिसंबर को, लोकायुक्त के एसपीई ने भोपाल में कथित तौर पर शर्मा से जुड़े दो परिसरों पर छापा मारा और सोने और चांदी के अलावा 2.1 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। असली बरामदगी तो बाद में उस रात में हुई जब आयकर विभाग को मेंडोरी गांव के एक खेत में खड़े एक वाहन, जिस पर ‘क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी’ (आरटीओ) की प्लेट और ऊपर सायरन लगा हुआ था, को देखा गया और उसकी तलाशी ली गई तो उस कार में रखे बैग में से 11 करोड़ रुपये कैश और 52 किलो सोना मिला।
सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
इस घटना के बाद सौरभ शर्मा गायब है और कोर्ट में उसके द्वारा दी गई अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी गई है। 27 दिसंबर को ईडी ने कथित तौर पर शर्मा और उसके रिश्तेदारों और व्यापारिक सहयोगियों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी। आयकर विभाग ने उसे नोटिस जारी किया है जबकि लोकायुक्त के एसपीई ने राज्य आपराधिक जांच विभाग से शर्मा के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने को कहा है। जांच अधिकारी शर्मा के विदेश में होने से इनकार नहीं कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
दुल्हन शादी समारोह के बीच फेरे लेने से पहले ही नकदी, कपड़े और जेवर लेकर फरार
गोरखपुर: जिले के खजनी थानाक्षेत्र में एक दुल्हन शादी समारोह के बीच फेरे लेने से पहले ही नकदी, कपड़े और जेवर लेकर फरार हो गयी। शनिवार को पीड़ित पक्ष ने यह जानकारी दी। यह घटना खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया के शिव मंदिर में शादी की रस्मों के दौरान हुई।
शख्स कर रहा था दूसरी शादी
सूत्रों के अनुसार, सीतापुर जिले के गोविंदपुर गांव के किसान कमलेश कुमार (40) अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी करना चाह रहे थे। एक मध्यस्थ पर भरोसा करके उन्होंने शादी की व्यवस्था करने के लिए 30,000 रुपये पेशगी के तौर पर दिए। कमलेश तीन जनवरी को होने वाले अपने विवाह समारोह के लिए परिजनों के साथ गोरखपुर पहुंचे।
बाथरूम का बहाना बनाकर दुल्हन हुई फरार
दुल्हन अपनी मां के साथ समारोह स्थल पर पहुंची। कमलेश ने उन्हें शादी के खर्च के अलावा साड़ियां, सौंदर्य उत्पाद और गहने उपहार में दिए। हालांकि, जैसे ही रस्में शुरू हुईं, दुल्हन ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और फिर कभी वापस नहीं लौटी।
दूल्हा बोला- सब कुछ लुट गया
कमलेश ने संवाददाताओं को बताया कि दुल्हन के साथ ही उसकी मां भी गायब हो गई, जिससे वह स्तब्ध रह गया और उसका कीमती सामान गायब हो गया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “मैं बस अपना परिवार फिर से बनाना चाहता था, लेकिन आखिरकार सब कुछ खो दिया।” इस घटना के बावजूद अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
जानिए घटना पर क्या बोली पुलिस ?
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने कहा कि खजनी थाने को घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो अधिकारी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अपने इष्ट गणपति और नागा संन्यासियों को लेकर महाकुम्भ क्षेत्र पहुंचा श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़ा
-
नेशनल2 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
राजनीति3 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज
-
खेल-कूद2 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका