नेशनल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बयान से पलटा आरोपी, कहा- पुलिस ने धमकी देकर जबरदस्ती अपराध कबूल करवाया
मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार 26 आरोपियों को मुंबई की विशेष मकोका कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान इन आरोपियों में से एक नितिन गौतम सप्रे अपने बयान से पलट गया और उसने मुंबई पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगा दिए। आरोपी ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि उसका इस घटना में कोई हाथ नहीं है, लेकिन मुंबई पुलिस ने जबरन उसे गिरफ्तार कर लिया और धमकी दी कि मैं यह कबूल करूं।
मुंबई पुलिस ने कहा कि अगर मैंने जुर्म कबूल नहीं किया तो मुझे और मेरे परिवार को इस मामले में फंसा देंगे। पुलिस के दबाव में मुझे कबूल करना पड़ा। आरोपी ने यह भी कहा कि उसे जबरन न्यायिक हिरासत से बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। सप्रे ने बयान दिया था कि वह अनमोल बिश्नोई गैंग के संपर्क में था और दो आरोपियों को भी शरण दी थी।
बता दें कि दशहरे के दिन बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से जा रहे थे। तभी कुछ लोग आए और बाबा सिद्दीकी के कार के सामने दशहरे का जश्न मनाने लगा। इस बीच अचानक से उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी गई। इस गोलीबारी में बाबा सिद्दीकी को कई गोलियां लगी। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासी गलियारों के साथ ही पूरे बॉलीवुड में भी शोक की लहर थी।
नेशनल
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, 60 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जहां शनिवार को यहां जीरो विजुएलिटी के साथ कोहरा दिखाई पड़ रहा था, वहीं आज सुबह से शीतलहर चल रही है। हालांकि कोहरा तो शनिवार की अपेक्षा कुछ कम हुआ है लेकिन गलन ज्यादा महसूस हो रही है। हालात ये हैं कि ठंड की वजह से एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी हो रही है। ठंड का असर ट्रेनों, बसों और यातायात पर भी दिखाई दे रहा है।
दिल्ली से जाने और आने वाली 60 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित
घने कोहरे के कारण दिल्ली से जाने और आने वाली 60 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 51 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 10 ट्रेनें 6 से 7 घंटे लेट हैं। 10 ट्रेनों का समय बदला गया है।
मौसम विभाग ने क्या कहा?
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कल इसी समय शहर का तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस था। कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे दिल्ली में AQI 377 दर्ज किया गया। कल इसी समय यह 385 था। शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ माना जाता है। और 401 और 500 ‘गंभीर’। कड़ाके की सर्दी जारी रहने के कारण कई बेघर लोगों को रैन बसेरों में रुकते देखा गया।
-
नेशनल2 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज
-
खेल-कूद2 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इजरायल का गाजा पर जोरदार हवाई हमला, डीजीपी समेत 70 फिलिस्तीनियों की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
मुंबई: बेटी ने की मां की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार