Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मंगलवार सुबह गहरी नींद में सोए लोगों को भूकंप के तेज झटकों ने जगा दिया। सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर आए इस भूकंप का असर बिहार-लखनऊ से लेकर दिल्ली-एनसीआर कक महसूस किया गया। बिहार में जहां इसकी तीव्रता 6.38 रही तो वहीं लखनऊ में रेक्टर स्केल पर यह 7.1 मापा गया। इन दो जगहों पर झटके इतने तेज थे कि लोग कुछ देर तक डर के साए में ही रहे। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। भारत के अलावा नेपाल, तिब्बत और चीन तक में इसके असर को महसूस किया गया है। वहां इसकी तीव्रता 7.1 रही।

बिहार और लखनऊ में जोरदार झटके

उत्तर प्रदेश में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहला दिया। 10 सेकेंड से अधिक समय तक धरती हिलती रही, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कड़ाके की ठंड में आए इन झटकों ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी। यहां इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है। बिहार में भी लोगों को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। बिहार की राजधानी पटना में सुबह करीब 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए। पहले हल्के झटके लगे। इसके बाद तेजी से धरती हिली। सुबह में नींद में सोए लोग भूकंप के झटकों की वजह से जग गए। सोसायटी में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल कर खुले में पहुंच गए।

दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस हुए झटके

दिल्ली-एनीसआर में भी बताया गया कि भूकंप के झटकों का असर रहा लेकिन यह झटके बहुत तेज नहीं थे। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका असर सबसे ज्यादा था। नेपाल और भारत में आपातकालीन टीमें अलर्ट पर हैं और भूकंप के प्रभाव का आकलन कर रही हैं। अधिकारी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और नागरिकों से शांत रहने और आने वाले झटकों के लिए तैयार रहने की अपील कर रहे हैं।

नेशनल

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कब और कैसे मच गई भगदड़?

Published

on

Loading

आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीते बुधवार को भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस भगदड़ में दर्जनों भक्तों के घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीते साल 2024 में देश में किन-किन जगहों पर भगदड़ मची थी. जानिए साल 2024 में किन जगहों पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत हुई थी.

तिरुपति मंदिर में मची भगदड़

आंध्र प्रदेश के सबसे अमीर तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए ही लोग टोकन लेने के बीते बुधवार देर शाम से लाइन में खड़े थे. जानकारी के मुताबिक काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे. जिसके बाद श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने का निर्देश दिया गया था, इसी दौरान आगे जाने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई थी. कई भक्त आगे भागने की कोशिश में एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे थे, जिस दौरान कई श्रद्धालु भीड़ के बीच जमीन पर नीचे गिर गए और उनकी दम घुटने से मौत हो गई है. इस दौरान दर्जनों भक्त घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.

कब और कैसे मच गई भगदड़?

हालात काबू में आये ही थे तो रामा नायडू स्कूल में बने केंद्र से हालात बेकाबू होने की खबर आ गई। दरअसल, इसी केंद्र में सबसे ज्यादा भीड़ जमा हुई थी। पुलिस ने टोकन Q लाइन को बंद कर रखा था। अगले दिन सुबह 5 बजे यानी आज सुबह टोकन Q लाइन खुलनी थी लेकिन लोग एक दिन पहले मतलब बुधवार को ही जमा हो गए। ज्यादा भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाइन खोले जाने तक लोगों को पास में बने एक पार्क में बैठने को कहा। कुछ ही देर में वो पार्क खचाखच भर गया। पुलिस ने पार्क का गेट बंद कर दिया। शाम 7 बजे के करीब पार्क में दम घुटने के चलते एक महिला बेसुध हो गई। इस महिला के इलाज के लिए उसे पार्क से बाहर निकलाने का फैसला किया गया और एक पुलिस अधिकारी के कहने पर पार्क का गेट खोला गया, वहां मौजूद हजारों लोगों को लगा कि Q लाइन में भेजने के लिए पार्क का गेट खोला गया है और एक साथ सैंकड़ों लोग पार्क के गेट से बाहर निकलने की जद्दोजहद करने लगे इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई।

पार्क में नहीं थी मूलभूत सुविधा

वैकुंठ एकादशी के अवसर पर हर साल ऐसी ही स्तिथि होती है। इलाके में बेरिकेडिंग करने के बाद लोगों को लाइन में खड़ा रहने दिया जाता है और जैसे ही Q लाइन खुलती हैं, एक-एक करके लोगों को टोकन दिया जाता है। इस बार बहुत ज्यादा भीड़ होने के चलते, पहली बार पुलिस ने लोगों को पार्क के अंदर भेज दिया और गेट बंद कर दिया, लेकिन वहां पर कोई मूलभूत व्यवस्था नहीं की गई। सुबह से शाम तक लोग पार्क में बंद थे। मेडिकल इमरजेंसी की वजह से जैसे ही पार्क का गेट खुला, वहां भगदड़ मच गई। बेकाबू भीड़ से श्रीनिवासम इलाके में बने केंद्र में भी सिचुवेशन आउट ऑफ कंट्रोल हुई लेकिन समय रहते पुलिस ने इसे कंट्रोल कर लिया।

Continue Reading

Trending