उत्तर प्रदेश
CM YUVA योजना के तहत प्रदेश के युवाओं के सपनों को पंख दे रहा UPICON
लखनऊ। योगी सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (CM YUVA) के माध्यम से राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक विकास को नई ऊंचाई देने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस पहल में उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड (UPICON) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह योजना न केवल युवाओं को उनके व्यवसायिक सपनों को साकार करने में मदद कर रहा है, बल्कि राज्य के छोटे व्यवसायों और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रहा है।
CM YUVA योजना के तहत, UPICON ने उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इसके तहत मंडल स्तर पर 17 अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट और वित्तीय विशेषज्ञों को नियुक्त किया जा रहा है जिसमें से 15 मंडल में ये विशेषज्ञ उद्यमियों को उनके व्यवसाय के हर चरण में मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। ये विशेषज्ञ न केवल व्यवहार्यता अध्ययन और बाजार विश्लेषण करते हैं, बल्कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार करते हैं, जो उद्यमियों के लिए सफलता का स्पष्ट खाका प्रदान करती है।
उद्यमियों को मिल रही वित्तीय मदद और मार्गदर्शन
योजना के तहत, UPICON प्रमुख बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में रिटायर्ड बैंकर्स की तैनाती की जा रही है, जो वित्तीय सहायता के लिए लाभार्थी और बैंक के बीच समन्यवय स्थापित कर नए उद्यमियों की सहायता करेंगे। अभी तक 50 जिलों में बैंकर्स की तैनाती कर दी गई है। छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स के लिए यह योजना एक मजबूत आधारशिला की तरह काम कर रही है। युवा उद्यमियों को उनकी परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता के साथ-साथ व्यवहारिक और तकनीकी मदद भी दी जा रही है। इसके लिए इन बैंकर्स के पास 300 से अधिक प्रोजेक्ट की प्रोफाइल तैयार है, आगे इसे बढ़ाकर 1000 प्रोजेक्ट प्रोफाइल तैयार करना है।
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव एवं UPICON के चेयरमैन आलोक कुमार ने योजना के तहत ई-कॉमर्स, हरित प्रौद्योगिकी, और डिजिटल सेवाओं जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में नए युग के लघु व्यवसाय के लिए प्रोजेक्ट प्रोफाइल तैयार करने पर जोर दिया है। इन नवाचार आधारित परियोजनाओं का उद्देश्य युवाओं को तेजी से बढ़ते उद्योगों में अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार करना है।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मिल रहा एक समान लाभ
CM YUVA योजना न केवल शहरी क्षेत्रों, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहन देकर रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। इससे राज्य के युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना को प्रबल किया जा रहा है। UPICON के प्रयासों ने उद्यमिता को एक नई दिशा दी है। यह संस्था खुद को एक उत्प्रेरक के रूप में स्थापित कर रही है, जो युवाओं को नवाचार और सशक्तिकरण के साथ उनके व्यवसाय को विकसित करने में मदद करती है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास योजना के माध्यम से राज्य में रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी हो रही है। यही नहीं इसमें डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों को भी लाभ मिल रहा है। नए व युवा उद्यमी https://msme.up.gov.in पर विजिट कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में उद्यमिता का सुनहरा भविष्य तैयार कर रही योगी सरकार
UPICON की यह पहल उत्तर प्रदेश को एक उद्यमशीलता केंद्र के रूप में विकसित करने की ओर अग्रसर है। वित्तीय और तकनीकी सहायता से लेकर विस्तृत परियोजना रूपरेखा तैयार करने तक, यह योजना उद्यमियों को उनकी व्यावसायिक यात्रा में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। CM YUVA योजना और UPICON की यह सहभागिता न केवल प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि राज्य के समग्र आर्थिक विकास को भी गति दे रही है। इससे स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश जल्द ही उद्यमशीलता और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन
इटावा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दी। रामगोपाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा, ‘‘मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में असामयिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ओम शांति!’’
जानें राजपाल सिंह के बारे में-
राजपाल सिंह यादव दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई थे। मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य होने के बावजूद राजपाल ने सक्रिय राजनीति से दूर रहना चुना। वह वंचितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते थे। उनकी पत्नी प्रेमलता यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और उनके बेटे अभिषेक यादव उर्फ अंशुल और आर्यन हैं। अंशुल लगातार दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। राजपाल सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया है, जहां गुरुवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
समाजवादी परिवार में शोक की लहर
समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी गई कि – राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में अपने चाचा स्वर्गीय राजपाल यादव के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजपाल के निधन से गांव में शोक की लहर है। परिवार के सभी लोग सैफई पहुंचे और राजपाल के अंतिम दर्शन किए।
मुलायम सिंह की समाधि स्थल के पास होगा अंतिम संस्कार
डॉ.रामगोपाल यादव, डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, तेज प्रताप सिंह यादव के अलावा पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता समेत परिवार के कई सदस्य श्रद्धांजलि देने के लिए गांव पहुंचे हैं। वहीं, राजपाल सिंह का अंतिम संस्कार स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल के पास में ही किया जाएगा।
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
नेशनल1 day ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
राजनीति2 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल1 day ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित