खेल-कूद
जसप्रीत बुमराह तीनों फार्मेट के सबसे तेज गेंदबाज : माइकल क्लार्क
नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह तीनों फार्मेट का सबसे सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया है। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए, लेकिन सिडनी में आख़िरी टेस्ट के ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए। बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के अन्य तेज़ गेंदबाज़ चार रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब ज़रूर रहे, लेकिन दूसरी पारी में बुमराह की गैर-मौज़ूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 162 रन का लक्ष्य हासिल कर सीरीज 3-1 से जीत ली।
अगर बुमराह फ़िट होते एवं दो विकेट और ले लेते तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए किसी भी विदेशी गेंदबाज़ के द्वारा एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनते। यह रिकॉर्ड सिडनी बार्न्स के नाम पर हैं, जिन्होंने 1911-12 में 34 विकेट लिए थे। क्लार्क ने कहा, “इस सीरीज़ के ख़त्म होने के बाद जब मैं बुमराह के प्रदर्शन के बारे में सोच रहा था, तो मुझे लगा कि वह तीनों फ़ॉर्मेट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं बहुत से महान तेज़ गेंदबाज़ों को जानता हूं – जैसे कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैक्ग्रा लेकिन उन्होंने T20 क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए मैं उनके बारे में बात नहीं कर रहा। लेकिन जिन खिलाड़ियों ने भी तीनों फ़ॉर्मेट खेले हैं, उनमें बुमराह सबसे बेहतरीन हो सकते हैं। वह हर परिस्थिति में हर फ़ॉर्मेट में शानदार हैं। यही उन्हें महान बनाता है।”
सिडनी टेस्ट के बारे में क्लार्क ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत ने शायद 20 रन कम बनाया। अगर भारत द्वारा दिया गया लक्ष्य 180 होता और बुमराह टीम में होते, तो मुझे लगता है भारत मैच जीत जाता। बुमराह इतने अच्छे हैं कि वह टीम के अन्य गेंदबाज़ों से कहीं बेहतर हैं।” मोहम्मद सिराज ने भारतीय तेज़ गेंदबाजों में 31.15 की औसत से 20 विकेट लेकर दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने सिडनी में छह विकेट लेकर यह दिखाया कि उन्हें सीरीज़ में पहले मौका दिया जा सकता था।
खेल-कूद
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली। टीम इंडिया घर में नए साल का आगाज इंग्लैंड की टीम की मेजबानी से करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए ये अहम सीरीज होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया सबसे पहले T20 सीरीज खेलेगी, जिसमें कुल 5 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातक मुकाबले भारतीय समयानुसार तड़के सुबह खेले थे लेकिन अब घर शाम को इंग्लैंड का सामना करेगी।
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)
भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का आगाज22 जनवरी से कोलकाता में होगा। इसके बाद चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगी। तीसरा मैच राजकोट और चौथा मुकाबला पुणे में होना है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। T20I सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसाप शाम सात बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। इस T20I सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
नेशनल1 day ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
राजनीति2 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल1 day ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित