Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार

Published

on

Loading

कानपुर। कानपुर में समाजवादी पार्टी विधायक नसीम सोलंकी के साथ हॉट-टॉक करने वाले बीजेपी नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते दिन दोनों के बीच गरमागरम बहस हुई थी. जिसके बाद सपा नेताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा काटा था. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कानपुर के स्वरूपनगर थाने में सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद एफआईआर दर्ज हुई थी. धमकाने वाले कथित भाजपा नेता धीरज के घर पर देर रात पुलिस ने छापेमारी की थी. विधायक नसीम सोलंकी आज कानपुर पुलिस कमिश्नर से मिलेंगी.

पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची नसीम सोलंकी

इस बीच कानपुर कैंट सपा विधायक हसन रूमी और सीसामऊ नसीम सोलंकी सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और एक्शन लेने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया। नसीम सोलंकी ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलकर उनका धन्यवाद किया है और धीरज चड्ढा के खिलाफ कुछ नई धाराएं जोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

विधायक ने जताई खुद पर हमले की आशंका

नसीम सोलंकी ने कहा कि अगर धीरज जेल से छूट कर बाहर आ जाएगा तो उन पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है। मेरे बच्चे परेशान हैं। बच्चों पर भी हमला होने की आशंका बनी हुई है। विधायक ने कहा कि इस संबंध में हमने पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

वहीं, विधायक हसन रूमी ने कहा कि धीरज नामक व्यक्ति हमारे विधायक नसीम सोलंकी और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गंदी-गंदी बातें कहीं है। उनसे फोन पर विधायक को धमकाया है। उसने सीसामऊ के मतदाताओं को भी गाली दी है। हमनें इस संबंध में भी उस पर नई धाराएं जोड़ने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कानपुर में भाजपा नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच हॉट-टॉक का ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को फ़ोन कर खूब खरी खोटी सुनाई और पीटने की धमकी दी. कहा- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव नहीं जलवा रही. मैं तुम्हें पीटूंगा. जवाब में नसीम सोलंकी ने कहा- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें. बेवकूफ आदमी. एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें. भाजपा नेता धीरज चढ़ा नसीम सोलंकी के बीच दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें भाजपा नेता ने नसीम सोलंकी को धमकी देते हुए नजर आए.

 

 

उत्तर प्रदेश

पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा 6 साल का मासूम बच्चा, सीएम योगी ने किया सम्मानित

Published

on

Loading

अयोध्या। अगर लक्ष्य बना लिया जाए तो उसे पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता। 6 साल के एक बच्चे ने इस कहावत को पूरा करके दिखाया है। ये छोटा सा मासूम बच्चा पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा है। सीएम योगी ने इस बच्चे को मंच पर सम्मानित किया है और मोबाइल भी गिफ्ट किया है।इस मौके पर सीएम योगी ने अयोध्या में भगवान राम लला के चित्र पर पुष्पांजलि देकर दीप प्रज्वलित किया। मंच पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।

अयोध्या में सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा कि रोज अयोध्या मे डेढ़ से 2 लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। कोई सोचता था कि एक साल पहले की अयोध्या को ये स्थान प्राप्त होना चाहिए। 2017 से पहले अयोध्या में बिजली भी नहीं थी। केवल 4 घंटे बिजली आती थी। सड़कें गंदी और टूटी हुई थीं। सरयू का जल सड़ता रहता था। राम जी पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे लेकिन यहां एक एयरपोर्ट तक नहीं था।

सीएम योगी ने कहा कि देश की पहली सोलर सिटी अयोध्या बन चुकी है। सूर्यवंशियों की अयोध्या सूर्य से चलती है। अयोध्या में ये सब एक दिन में नहीं हुआ बल्कि ये एक लंबा संघर्ष था संतों का, जिन्होंने अपना जीवन इसमें लगा दिया।

सीएम योगी ने कहा कि राम भक्तों, कारसेवकों और संतों के हम कर्जदार हैं। आज बोलने के लिय शब्द नहीं हैं। हम आंदोलन को याद करके भावुक हो जाते हैं। मगर हम सब भाग्यशाली हैं। हमने ये मंदिर बना हुआ देखा है। मेरे पूज्य गुरूजी ने अपने आखिरी समय में अशोक जी से कहा था कि क्या रामजन्मभूमि का मंदिर बन जायेगा? आज कोई भी अयोध्या आता है तो वो अभिभूत होकर जाता है और कहता है कि अयोध्या त्रेता युग की याद करा है। एक से दो साल में जब मंदिर परिसर का काम पूरा होगा, तब अयोध्या विश्व की सबसे सुंदर नगरी होगी।

Continue Reading

Trending