मनोरंजन
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मामले में आया सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान
नागपुर। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात उनके घर में घुसे चोर ने हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही है। वहीं अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर बयान दिया है। शुक्रवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस को कई सुराग मिले हैं और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ही गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने यह बयान दिया है।
पुलिस को मिले कई सुराग
दरअसल, शुक्रवार को सीएम देंवेंद्र फडणवीस मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में हुई कार्रवाई पर भी जवाब दिया। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘पुलिस जांच जारी है उसे कई सुराग मिले हैं और मुझे लगता है कि पुलिस बहुत जल्द (अपराधी का) पता लगा लेगी।’’ बता दें कि बुधवार देर रात मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक्टर सैफ अली खान के घर में एक घुसपैठिये ने उनपर कई बार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।
30 से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस पूरे दम-खम के साथ आरोपी को पकड़ने में जुट गई है। मुंबई में बाबा सिद्दिकी की हत्या, सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद अब सैफ पर हुए जानलेवा हमले ने यहां रहने वाले सेलिब्रिटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में अब पुलिस कई टीमें लगाकर आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है। सैफ अली खान पर हमला मामले में एक्ट्रेस करीना कपूर सहित 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार शाम करीना के आवास पर उनका बयान दर्ज किया गया।
मनोरंजन
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
मुंबई। टेलीविजन के मशहूर अभिनेता अमन जायसवाल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। शुक्रवार को मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में एक ट्रक ने 23 वर्षीय अभिनेता की बाइक को टक्कर मार दी थी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन आधे घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। दुर्भाग्यपूर्ण घटना दोपहर में हिल पार्क रोड पर हुई। जानकारी के मुताबिक एक्टर शूटिंग से लौटकर बाइक से घर जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ। अभिनेता की मौत से टेलीविजन इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है।
मुंबई डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर हिल पार्क रोड पर हुई। आरोपी, ट्रक के चालक ने मोटरसाइकिल सवार (अमन जायसवाल) को टक्कर मार दी। पीड़ित को ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अमन जायसवाल उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को बलिया में ही किया जाएगा। बता दें, अमन को धरतीपुत्र नंदीनी सीरियल से ही सबसे ज्यादा पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने ‘उडारियां’ और ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ में भी अभिनय किया था। अमन जायसवाल के इंस्टाग्राम हैंडल पर 65.7K फॉलोवर्स हैं और सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते थे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र समेत भारत के तीन शीर्ष परमाणु संस्थानों से हटाए प्रतिबंध
-
नेशनल1 day ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
प्रादेशिक2 days ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण आज से, खगड़िया जिले से होगा शुभारंभ
-
नेशनल24 hours ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
राजनीति2 days ago
मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें मुख्य नाम
-
राजनीति2 days ago
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भरा नामांकन
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
नेशनल2 days ago
26 जनवरी की रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ए़़डवाइजरी