Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ICC अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप का आज से आगाज, जानें भारत की प्लेइंग इलेवन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। ICC अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 का शनिवार, 18 जनवरी से आगाज हो रहा है, जिसमें 16 टीमें शिरकत कर रही हैं। भारत को मेजबान मलेशिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। निकी प्रसाद की अगुआई में भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार, 19 जनवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा। भारत 2023 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना था और वह इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रुप में शिरकत कर रहा है।

ग्रुप बी में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका हैं। ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, समोआ और साउथ अफ्रीका हैं। ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल और स्कॉटलैंड शामिल हैं। ग्रुप स्टेज के मैच 23 जनवरी तक खेले जाएंगे, जिसके बाद 25 जनवरी से सुपर सिक्स मुकाबले शुरू होंगे। इसके बाद सेमीफाइनल मैच 31 जनवरी को खेले जाएंगे और फिर 2 फरवरी को कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल में फाइनल होगा। आइए जानते हैं U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 के मैच कब, कहां और कैसे देख पाएंगे….

U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 के मैच कब खेले जाएंगे?

U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8:00 बजे और दोपहर 12:00 बजे शुरू होंगे।

U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 के मैच कहां देख पाएंगे?

जियोस्टार U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 के सभी मैचों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम करेगा। स्टार स्पोर्ट्स 2 पर भी मैचों का लाइव प्रसारण होगा। फैंस सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी स्टार स्पोर्ट्स 2 पर देख पाएंगे।

ग्रुप ए

भारत: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस

मलेशिया: नूर दानिया सियुहादा (कप्तान), नूर इज्जतुल सयाफिका, इरदीना बेह, नूर आलिया, सुआबिका मनिवन्नन, नूर इस्मा दानिया, सती नाजवाह, नूरिमन हिदायत, फातिन फकीहा अदानी, मार्सिया क़िस्टिना, नज़ातुल हिदायत हुस्ना, नेसरले येन, नूर आलिया बत्रिसिया, नूर ऐन, नुनी फारिनी

श्रीलंका: मनुदी नानायक्कारा (कप्तान), रश्मिका सेवंडी, सुमुदु निसानसाला, लिमांसा थिलाकरत्ने, विमोक्ष बालासूर्या, हिरुनी कुमारी, रश्मी नेथ्रांजलि, प्रमुदी मेथसारा, संजना कविंदी, दानुली थेनाकून, दहामी सनेथमा, शेहारा इंदुवारी, असेनी थलागुने, शशिनी गिम्हानी, चामुदी प्रबोदा

वेस्टइंडीज: समारा रामनाथ (कप्तान), असाबी कॉलेंडर, अबीगैल ब्राइस, केनिका कैसर, जहजारा क्लैक्सटन, डेनेला क्रीज, नैजानी कंबरबैच, एरिन डीन, अमिया गिल्बर्ट, त्रिशा हरदात, ब्रायना हैरीचरण, अमृता रामटहल, सेलेना रॉस, क्रिस्टन सदरलैंड, आलिया वीक्स

Continue Reading

खेल-कूद

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा जो 9 मार्च तक खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी इस समय उनके साथ मौजूद रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिली है। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है। वह ग्रुप स्टेज में इन तीनों टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। इस मैच में उसका सामना बांग्लादेश से होगा। फिर टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद ग्रुप के अपने आखिरी मैच में वह 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा।

8 में से 7 टीमों का हुआ ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत से पहले 6 देश अपनी टीम का ऐलान कर चुके हैं और अब टीम इंडिया अपने स्क्वाड का ऐलान करने वाली 7वीं टीम बन गई है। टूर्नामेंट के लिए अब सिर्फ एकमात्र टीम मेजबान पाकिस्तान बची हुई है, जिसने अभी तक अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया है।

Continue Reading

Trending