पंजाब
भगवंत मान सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने का हर तरह से कर रही प्रयास
चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार पंजाब की महिलाओं को सशक्त बनाने का हर तरह से प्रयास कर रही है। इसी के तहत समाज की ओवरऑल प्रोग्रेस और ग्रोथ में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण पूरे समाज को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने आधुनिक समाज में नारीत्व के सशक्तीकरण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सामान्य रूप से भारतीय महिलाओं और विशेष रूप से पंजाबी महिलाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के समाज में महिलाएं सामाजिक और सांस्कृतिक को बढ़ावा देने में निर्णायक भूमिका निभा रही हैं, जिससे दुनिया भर में मानव जाति में जागरूकता आ रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि महिलाओं में दुनिया भर में समृद्धि और विकास के युग की शुरुआत करने की जबरदस्त क्षमता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारतीय महिलाओं ने हमारे देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी साझा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह हम सभी के लिए महिलाओं की स्थिति को ऊपर उठाने और समाज में उन्हें उनका उचित स्थान दिलाने के लिए कड़े प्रयास करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का एक उपयुक्त अवसर है। महिलाओं के कल्याण और सशक्तीकरण से संबंधित नीतियों और कार्यक्रमों को व्यापक बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह सामाजिक और गैर-सरकारी संगठनों की स्वैच्छिक भागीदारी के जरिए किया जा सकता है।
महिला उद्यमिता को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समाज में सामाजिक-आर्थिक जागृति के बारे में सामान्य रूप से महिलाओं और विशेष रूप से लड़कियों की स्थिति में क्रांतिकारी बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। महिलाओं की आय में बढ़ोतरी करके उनके जीवन को बदलने के लिए एमएनसी ग्रांट थॉर्नटन की सराहना करते हुए उन्होंने उन्हें पूरा समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इन कंपनियों की सदस्य 10,000 महिला लाभार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लाभ मिला हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी के हस्तक्षेप के बाद अलग-अलग पहलों के जरिए महिलाओं और परिवारों की आय में औसतन 40% की वृद्धि हुई है। उन्होंने एफपीसी की लगभग 25 महिला सदस्यों को ड्रोन पायलट बनाने के लिए कंपनी के कार्य की भी सराहना की और कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य महिलाओं की आय में वृद्धि करके उनके सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। लड़कियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए उनके सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि अवसर मिलने पर लड़कियां कोई भी बड़ा काम कर सकती हैं और आसानी से अपना लक्ष्य हासिल कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देकर राज्य सरकार का उद्देश्य पंजाब के आर्थिक विकास, सामाजिक विकास और उज्जवल भविष्य को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने राज्य सरकार को भारी बहुमत देकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि लोगों की भलाई और राज्य की तरक्की के लिए कड़ी मेहनत करना राज्य सरकार का पहला कर्तव्य है।
पंजाब
अरविंद केजरीवाल के कार पर हुए हमले को लेकर सीएम भगवंत मान ने दी प्रतिक्रिया
चंडीगढ़। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान के दौरान प्रवेश वर्मा के समर्थकों की ओर से अरविंद केजरीवाल की कार पर कथित हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी पर हुए हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. चुनावों में हार होती देख बीजेपी वाले बौखलाए हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे हमले हमारे जोश और हौंसले को रोक नहीं सकते. लोगों से मिल रहा प्यार हमें और मजबूत कर रहा है. ऐसे हमलों का हम पर कोई असर नहीं. दिल्ली के लोग बीजेपी को इस गुंडागर्दी का जवाब देंगे.”
बीजेपी के कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं- AAP
AAP का दावा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव किया गया. आम आदमी पार्टी ने X पर लिखा, ”बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.”
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का क्या आरोप?
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का आरोप है कि उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ा दी गई. उन्होंने ने दावा करते हुए कहा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता के पैर में चोट लगी. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज आ सकता है फैसला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
खेल-कूद1 day ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन2 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
नेशनल2 days ago
कोटा में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, अब नीट की छात्रा ने दी जान