Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम नितीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान खोला बिहार का खजाना, 16 जिले को 9686 करोड़ का तोहफा

Published

on

Loading

बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान बिहार का खजाना खोल दिया है. चुनावी साल होने के कारण इस यात्रा का खास महत्व है. शायद इस वजह से भी सीएम हर जिले को करोड़ों की योजना का तोहफा दे रहे. उन्होंने अब तक 16 जिले को 9686 करोड़ का तोहफा दिया है. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबकि 38 जिलों में 20 से 25000 करोड़ की घोषणा करने वाले हैं.

सीएम लगाई घोषणाओं की झड़ी: प्रगति यात्रा के दौरान आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री की तरफ से कई योजनाओं का उद्घाटन होगा और कई योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी. उधर, आरजेडी का दावा है कि नेता प्रतिपक्ष के ऐलान से सीएम डरे हुए हैं. हालांकि सत्ता पक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री जो भी घोषणा करते हैं, उसे जमीन पर उतारते हैं. वहीं, जानकारों कहना है कि चुनावी साल में घोषणा तो होती ही है. ये अलग बात है कि बजट की व्यवस्था बाद में की जाती है.

चुनावी साल में दनादन घोषणा: चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुल फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से प्रगति यात्रा की शुरुआत की थी. तब से वह तीन चरणों में 16 जिलों का भ्रमण कर चुके हैं. पश्चिम चंपारण को जहां 752 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया था, वहीं दरभंगा को 2000 और मधुबनी को 1100 करोड़ की सौगात दे चुके हैं. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री योजनाओं उद्घाटन भी कर रहे हैं लेकिन बड़े पैमाने पर योजनाओं का शिलान्यास ही हो रहा है.

किन जिलों को क्या मिला मिला?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण को 752 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण को 201 करोड़, 26 दिसंबर को शिवहर 187 करोड़ और सीतामढ़ी को 434 करोड़ का तोहफा दिया. वहीं, 4 जनवरी को गोपालगंज में 139 करोड़, 5 जनवरी को मुजफ्फरपुर में 450 करोड़, 6 जनवरी को वैशाली में 276 करोड़, 7 जनवरी को सिवान में 109 करोड़ और 8 जनवरी को सारण में 985 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की.

 

 

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के हाथरस से हत्या की सनसनीखेज वारदात, चचेरे भाई ने दो मासूम बहनों की गला रेतकर की हत्या

Published

on

Loading

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रिश्ते के भतीजे ने अपने साथी के साथ मिलकर टीचर चाचा और उनके परिवार पर हमला किया। उसने टीचर चार की दो बेटियों का गला रेतकर हत्या कर दी। 7 वर्षीय मासूम और उसकी बहन की चचेरे भाई ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। बचाव करने पहुंची चाची और बीमार चाचा पर भी युवक ने हमला किया।

खाना खाकर सभी लोग सो गए

दरअसल, छोटे लाल गौतम धाम कॉलोनी में रहते हैं। वो मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। साल 2018 में छोटे लाल पैरालाइज्ड हो गए। उनके घर पर उनके रिश्ते का भतीजा विकास अक्सर आया जाया करता था। 22 जनवरी की रात करीब 9:00 बजे छोटे लाल गौतम का रिश्ते का भतीजा अपने एक साथी के साथ घर आया। खाना खाकर सभी लोग सो गए।

हल्ला करने पर आरोपी फरार हुए

आरोप है कि रात करीब 1:00 बजे रिश्ते के भतीजे विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर छोटे लाल गौतम की दोनों बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी। इसके साथ ही छोटे लाल गौतम और उनकी पत्नी गौरी गौतम पर भी हमला बोल दिया। पत्नी के शोर करने पर विकास और उसका साथी फरार हो गया।

घटना की जानकारी होने पर एसपी हाथरस, एसएसपी और सीओ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक दोनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस मामले मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending