उत्तराखंड
उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज डाले जा रहे है वोट, सीएम धामी ने की मतदाताओं से की ये अपील
उत्तराखंड। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में लोग गुरुवार को मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े हैं क्योंकि उत्तराखंड स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के लोगों से नगर निकाय चुनावों में सभी भाजपा उम्मीदवारों को जिताने में मदद करने की अपील की।
केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने मतदाताओं से ट्रिपल इंजन वाली सरकार बनाने में मदद करने को कहा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एएनआई से कहा, “मैं उत्तराखंड के सभी लोगों से अपील करता हूं; आप हमेशा बीजेपी के साथ खड़े रहे हैं और डबल इंजन की सरकार बनाई है। आपने पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि कृपया राज्य नगर निगम चुनाव में सभी बीजेपी उम्मीदवारों को जिताएं और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में मदद करें।”
धामी ने कहा कि भाजपा ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं और सरकार उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
धामी ने कहा, “हमने सभी वादे पूरे किए हैं और अपने विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”
देहरादून से भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार सौरभ थपलियाल ने कहा, “मैं देहरादून के सभी नागरिकों से वोट डालने की अपील करना चाहता हूं। यह लोकतंत्र का त्योहार है। वोट चाहे किसी को भी दें, सभी को वोट देना चाहिए।”
इस बीच, हरिद्वार और देहरादून में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। बता दें कि ये चुनाव राज्य भर में 11 नगर निगमों, 43 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों के लिए होंगे।
इससे पहले, मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को लोगों से आगामी निकाय चुनावों में भाजपा के देहरादून नगर निगम मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।
देहरादून में ओबीसी सम्मेलन में जनसमूह को संबोधित करते हुए धामी ने शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है।
उत्तराखंड
कांग्रेस ने ओबीसी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा, ओबीसी समाज की असली चिंता भाजपा ने की है: पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के रूप में ईमानदार और युवा प्रत्याशी को टिकट दिया है। पार्टी के निर्णय पर अब जनता 23 जनवरी को मुहर लगाएगी। मुख्यमंत्री ब्रह्मपुरी के छठ पार्क में सोमवार देर शाम भाजपा के ओबीसी सम्मेलन में पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा, ओबीसी समाज की असली चिंता भाजपा ने की है। भाजपा चाहती है कि प्रदेश में ओबीसी समाज मुख्यधारा में आए। इसलिए इस बार निकाय चुनाव में मेयर-अध्यक्ष की 30 सीटें ओबीसी समाज के लिए आरक्षित की गईं, जो साहसिक फैसला है।
उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब, पिछड़ों और वंचितों की हितधारक सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि दून में बस्तियों को उजाड़ने की बात कहकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है, जिसमें भी ओबीसी समाज की चिंताएं बढ़ी हैं। लेकिन, वे दोहराना चाहते हैं कि भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। भाजपा उजाड़ने में नहीं, बसाने में यकीन रखती है।
यह ओबीसी समाज के वोटों की ताकत ही है कि भाजपा विकल्प रहित सरकार के संकल्प को लेकर आई। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल, रेशम फेडरेशन अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, अशोक वर्मा, सतीश कश्यप, श्रद्धा सेठी, जसवीर सिंह, आलोक कुमार, कमलेश रमन, ओमप्रकाश मलिक, तेजपाल सैनी, एसपी यादव, ओमवीर सैनी, विपिन लोधी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजपुर रोड स्थित सनराइज होटल में सिख और पंजाबी समुदाय के बीच मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को वोट देने की अपील के साथ पहुंचे। देर रात हुए सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ को मेयर के पद पर निर्वाचित करते ही दूनवासी ट्रिपल इंजन सरकार के सहभागी बन जाएंगे। प्रदेश-शहर के विकास कार्यों में गति आएगी।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी