उत्तराखंड
10 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने केवल ढोंग और झूठ की राजनीति की : पुष्कर सिंह धामी
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार पालम और दिल्ली कैंट से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी और भुवन तंवर के पक्ष में रोड शो किया और लोगों से प्रचंड बहुमत से भाजपा विजय बनाने की अपील की। सीएम ने कहा कि रोड शो में जनता का भारी उत्साह और समर्थन देखकर यह स्पष्ट है कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है।
पिछले 10 वर्षों से आप ने केवल ढोंग और झूठ की राजनीति की है, जबकि भाजपा ने हमेशा विकास और जनता की भलाई के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता-जनार्दन दिल्ली को सशक्त, समृद्ध तथा विकसित बनाने के लिए इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को ही जिताएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने इन चुनाव में केजरीवाल सरकार को जड़ से उखाड़ने का पूरा मन बना लिया है।
सीएम धामी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में कई घोटाले किए। कभी शराब घोटाला, तो कभी मोहल्ला क्लीनिक, कभी बस और दवा घोटाला, तो कभी शीश महल घोटाले के कारण दिल्ली सरकार हमेशा सुर्खियों में रही। घोटाले के नाम पर यहां पर मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों तक को जेल की हवा खानी पड़ी।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान योजना का लाभ इसलिए दिल्ली की जनता को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि यहां पर नाकारी और भ्रष्ट सरकार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को झाड़ू वालों और कांग्रेसियों के झांसे में नहीं आना है। कांग्रेस ने जम्मू- कश्मीर में उन लोगों का समर्थन किया, जो फिर से अनुच्छेद 370 को लागू करना चाहते हैं और अलगाववाद, पत्थरबाजों, आतंकियों का समर्थन करते हैं।
उत्तराखंड
उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज डाले जा रहे है वोट, सीएम धामी ने की मतदाताओं से की ये अपील
उत्तराखंड। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में लोग गुरुवार को मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े हैं क्योंकि उत्तराखंड स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के लोगों से नगर निकाय चुनावों में सभी भाजपा उम्मीदवारों को जिताने में मदद करने की अपील की।
केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने मतदाताओं से ट्रिपल इंजन वाली सरकार बनाने में मदद करने को कहा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एएनआई से कहा, “मैं उत्तराखंड के सभी लोगों से अपील करता हूं; आप हमेशा बीजेपी के साथ खड़े रहे हैं और डबल इंजन की सरकार बनाई है। आपने पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि कृपया राज्य नगर निगम चुनाव में सभी बीजेपी उम्मीदवारों को जिताएं और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में मदद करें।”
धामी ने कहा कि भाजपा ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं और सरकार उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
धामी ने कहा, “हमने सभी वादे पूरे किए हैं और अपने विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”
देहरादून से भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार सौरभ थपलियाल ने कहा, “मैं देहरादून के सभी नागरिकों से वोट डालने की अपील करना चाहता हूं। यह लोकतंत्र का त्योहार है। वोट चाहे किसी को भी दें, सभी को वोट देना चाहिए।”
इस बीच, हरिद्वार और देहरादून में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। बता दें कि ये चुनाव राज्य भर में 11 नगर निगमों, 43 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों के लिए होंगे।
इससे पहले, मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को लोगों से आगामी निकाय चुनावों में भाजपा के देहरादून नगर निगम मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।
देहरादून में ओबीसी सम्मेलन में जनसमूह को संबोधित करते हुए धामी ने शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है।
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या
-
नेशनल3 days ago
अगले महीने होगी गौतम अदाणी के छोटे बेटे की शादी, किसी सेलिब्रिटी को नहीं दिया न्यौता
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी, गौतम अदानी ने की श्रद्धालुओं की सेवा
-
राजनीति3 days ago
“कमल का बटन दबाते ही चली जाएगी बिजली” – अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी ने ‘पराक्रम दिवस’ पर सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का महाकुम्भ में होगा ऐतिहासिक प्रदर्शन