बिजनेस
पूर्वी यूपी में जियो ने मारी बाज़ी, नवंबर 2024 में जोड़े सबसे अधिक उपभोक्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पूर्व में जियो सबसे अधिक लोकप्रिय टेलीकॉम ऑपरेटर बनके उभरा हैI सरकारी नियामक -ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2024 में पूर्वी यूपी में जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ता अपने नेटवर्क से जोड़े हैंI बाकी सभी ऑपरेटरों ने बड़ी संख्या में अपने उपभोक्ता खो दिए हैं।
जियो ने नवंबर माह में क्षेत्र में करीब 3.71 लाख उपभोक्ता जोड़कर 4 करोड़ उपभोक्ताओं का आकड़ा पार कर लिया हैI इस उपलब्धी के बाद क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिशत उपभोक्ता जियो की निर्बाध कनेक्टिविटी और टेलीकॉम सेवाओं का आनंद उठा रहे हैंI
दूसरी तरफ़ एयरटेल ने इसी अवधि में बड़ी संख्या में – 89 हज़ार से भी अधिक उपभोक्ता खो दिए हैंI वोडाफोन-आईडिया ने भी करीब 1.57 लाख उपभोक्ता खो दिए हैंI सरकारी ऑपरेटर बीएसएनएल ने भी नवंबर महीने में 10 हज़ार से अधिक उपभोक्ता गँवा दिये हैंI
पूरे भारत में भी जियो ने नवंबर में सबसे अधिक उपभोक्ता – करीब 12 लाख अपने नेटवर्क से जोड़े हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश पूर्व क्षेत्र ने सबसे अधिक उपभोक्ताओं को जोड़ा हैI
बिजनेस
जियोभारत फोन पर फ्री में मिलेगा यूपीआई भुगतान अलर्ट, जियोसाउंडपे सर्विस लॉन्च
मुंबई। जियो, गणतंत्र दिवस पर जियोसाउंडपे सर्विस लॉन्च करेगा। यह सुविधा जियोभारत फोन पर आजीवन फ्री में उपलब्ध होगी। दरअसल जियोसाउंडपे से बिना किसी साउंड बॉक्स के यूपीआई भुगतान के अलर्ट मिल सकेंगे। भारत में यह किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपने तरह की पहली सुविधा है। देश के 5 करोड़ से अधिक छोटे उद्यमियों व छोटे व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
कंपनी के मुताबिक जियोसाउंडपे एक अभूतपूर्व इनोवेशन है। जो हर UPI भुगतान का तत्काल, बहुभाषी ऑडियो अलर्ट मैसेज देगा। जिससे छोटे से छोटे किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता और सड़क किनारे खाने-पीने की दुकानदारों के लिए व्यवसाय करना और आसान हो जाएगा। मौजूदा छोटे और सूक्ष्म व्यापारी साउंड बॉक्स के लिए हर महीने करीब 125 रुपये का भुगतान करते हैं। अब यह सर्विस जियोसाउंडपे पर मुफ़्त उपलब्ध होने के कारण, जियोभारत फोन इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता सालाना 1,500 रुपये तक बचा पाएंगे।
जियोभारत फोन को करीब साल भर पहले लॉन्च किया गया था और यह दुनिया का सबसे किफ़ायती 4G फ़ोन माना जाता है, जिसकी कीमतर मात्र 699 रुपये है। इस तरह, कोई भी व्यापारी नया जियोभारत फ़ोन खरीदकर सिर्फ़ 6 महीने में फ़ोन की पूरी कीमत वसूल सकता है। भारत के गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, जियो ने जियोसाउंडपे पर आधुनिक संगीत वाली वंदे मातरम की धुनें प्रस्तुत की है।
जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, “जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में विश्वास करता है। जियोभारत पर मुफ़्त जियोसाउंडपे सुविधा और वंदे मातरम के भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण के साथ, हम भारत की भावना का जश्न मना रहे हैं और एक सच्चे डिजिटल भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्ट कर रहे हैं।”
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी, गौतम अदानी ने की श्रद्धालुओं की सेवा
-
नेशनल3 days ago
अगले महीने होगी गौतम अदाणी के छोटे बेटे की शादी, किसी सेलिब्रिटी को नहीं दिया न्यौता
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी ने ‘पराक्रम दिवस’ पर सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
-
राजनीति3 days ago
“कमल का बटन दबाते ही चली जाएगी बिजली” – अरविंद केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का महाकुम्भ में होगा ऐतिहासिक प्रदर्शन