Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

यूट्यूबर एल्विश यादव की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ी, गाजियाबाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Published

on

Loading

गाजियाबाद। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गाजियाबाद की कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमे के आदेश दिए हैं। अपर सिविल जज की कोर्ट ने कंप्लेन केस में BNSS की धारा 173(4) के तहत नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

क्या है मामला?

दरअसल नोएडा के सेक्टर 49 थाने में दर्ज FIR में वादी और गवाह सौरभ गुप्ता ने गाड़ी का पीछा कर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। गाजियाबाद पुलिस के मुकदमा दर्ज न करने पर सौरभ गुप्ता ने कोर्ट का रुख किया था। इसी मामले में एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

पहले भी हो चुकी हैं कई कार्रवाई

ये पहली बार नहीं है जब एल्विश किसी कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हों। वह पहले भी तमाम मामलों में पुलिस और कोर्ट की कार्यवाही का सामना कर चुके हैं। अक्टूबर 2024 में जब पुलिस ने HiBox एप्लीकेशन के जरिए गारंटीड रिटर्न देने के मामले में निवेशकों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था, तब भी एल्विश चर्चा में आए थे। दरअसल गिरफ्तार आरोपी, निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कई इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स से इस ऐप में निवेश करने के लिए ऐड भी करवाता था। इसी के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स को भी नोटिस जारी किया था। इनमें यूट्यूबर्स/सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक मल्हान उर्फ ​​फुकरा इंसान, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, पूरव झा के नाम शामिल थे।

मनोरंजन

अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों से मिला रहा है प्यार

Published

on

Loading

मुंबई। अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में निम्रत कौर और सारा अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। ये 2025 में अक्षय कुमार की पहली फिल्म के साथ ही साल की पहली बड़ी रिलीज है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और बड़ी संख्या में इसे दर्शक देखने पहुंच रहे हैं।

फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही अच्छी कमाई कर डाली है। आंकड़ों को देखने के बाद आप यही कहेंगे कि अब लगता है अक्षय कुमार की सोई हुई किस्मत जागने वाली है। 10 फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार दो साल बाद कोई सफल फिल्म देने की कगार पर पहुंचते दिख रहे हैं। फिलहाल फिल्म ने तीन दिनों में कितनी कमाई की है, इस पर एक नजर डालते हैं।

तीन दिन में हुई कमाई

सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित ‘स्काई फोर्स’ ने अपने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले दिन की कमाई संतोषजनक ही थी, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिला। फिल्म दूसरे दिन 22 करोड़ कमा के लगभग दोगुनी कमाई कर ली। तीसरे दिन यानी रविवार और गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म ने 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

इसी के साथ ही तीन दिनों में फिल्म ने देशभर में 61.75 करोड़ रुपये कमा लिए। पहले दो दिनों की तुलना में तीसरे दिन फिल्म को काफी अधिक दर्शक मिले। अब फिल्म के सामने मंडे टेस्ट है। अगर फिल्म आने वाले हफ्ते में भी ठीक-ठाक कमाई करती रही तो 10 दिनों के भीतर ही अपना बजट निकाल लेगी।

Continue Reading

Trending